Jharkhand Crime News : गुमला में हथियार के बल पर दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मियों से लूटपाट, एक को किया घायल

Jharkhand Crime News, Gumla News, घाघरा न्यूज (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना के कोटामाटी गांव के पुलिया के समीप दिनदहाड़े हुई लूटपाट के बाद लोग डरे हुए हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े 53 हजार रुपये की लूट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 2 कर्मचारियों से की है. कोटामाटी गांव में ऋण वसूली कर वापस ऑफिस लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूटपाट की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 7:28 PM

Jharkhand Crime News, Gumla News, घाघरा न्यूज (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना के कोटामाटी गांव के पुलिया के समीप से भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 2 कर्मचारियों से पिस्तौल के बल पर 53 हजार रुपये नकद, मोबाइल और स्कूटी लूट ली गयी. 3 अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट किया और फरार हो गये. लूटपाट के दौरान फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी विकास कुमार साहू को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया.

घाघरा थाना के कोटामाटी गांव के पुलिया के समीप दिनदहाड़े हुई लूटपाट के बाद लोग डरे हुए हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े 53 हजार रुपये की लूट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 2 कर्मचारियों से की है. कोटामाटी गांव में ऋण वसूली कर वापस ऑफिस लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूटपाट की गयी.

घटना के संबंध में कर्मचारी विकास कुमार साहू ने बताया कि सहयोगी अमित के साथ खुद कोटामाटी गांव में ऋण वसूली के लिए गये थे. यहां से 53 हजार रुपये वसूली करके लौट रहे थे. तभी अचानक कोटामाटी पुलिया के समीप तीन अपराधी आ धमके और हमें रोक लिया. कहने लगे कि स्कूटी दो. विरोध करने पर विकास के सिर पर पिस्तौल के बट से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

Also Read: झारखंड की फ्लोरेंस बारला वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स ट्रायल में की क्वालीफाई, जानें कैसी है नेशनल एथलीट के घर की माली हालत

इसके बाद अपराधी हवा में 3 फायरिंग कर फाइनेंस कर्मियों से स्कूटी, दो मोबाइल समेत 53 हजार नकद लूटने के बाद आसानी से देवाकी गांव की तरफ फरार हो गये. घटना के तुरंत बाद दोनों फाइनेंस कर्मियों ने घाघरा थाने में जाकर इस पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

थाना से कुछ दूरी पर घटी घटना

अपराधियों द्वारा कुछ माह पहले इसी स्थल पर लोहरदगा के दो सगे भाई-बहन की अपहरण कर हत्या कर दी थी. दोबारा उसी जगह पर अपराधियों द्वारा हथियार लहराते हुए लूटपाट किया गया. विकास साहू ने बताया कि अगर लूट का विरोध करते, तो शायद अपराधी उसे गोली मार सकते थे.

अपराधियों की धरपकड़ के लिए हो रही है छापेमारी : थानेदार

घटना के संबंध में थानेदार कुंदन कुमार ने कहा कि फाइनेंस कर्मियों से लूटपाट हुई है. लूटपाट के दौरान गोलीबारी भी हुई है. अपराधियों के द्वारा स्कूटी, नकद व मोबाइल लूटकर ले जाया गया है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में अपराधी होंगे.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के गुमला में इनामी नक्सली लजीम अंसारी के परिवार को एसपी ने दी नसीहत, सरेंडर कराइए, तभी रहेंगे सुरक्षित

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version