Jharkhand Crime News
Jharkhand Crime News|गुमला, दुर्जय पासवान : अमन साहू गिरोह के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस की एक टीम ने शूटर को गुमला जिले से गिरफ्तार किया है. उसे दुनदुरिया बैंक कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है.
शूटर का पीछा करते हुए गुमला तक पहुंची थी रांची पुलिस की टीम
अमन साहू गिरोह के शूटर को बृहस्पतिवार (11 जुलाई) की देर रात गुमला से गिरफ्तार किया गया. उसे गिरफ्तार करने के लिए रांची से पुलिस की एक टीम यहां आई थी. रांची पुलिस को पता चला था कि शूटर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुमला आ रहा है. इसी दौरान टीम उसका पीछा करते हुए गुमला पहुंची.
गुमला पुलिस की मदद से शूटर को किया गया गिरफ्तार
गुमला पहुंचने के बाद रांची पुलिस ने गुमला जिले की पुलिस की मदद से दुनदुरिया बैंक कॉलोनी से शूटर को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद शूटर को रांची पुलिस अपने साथ राजधानी ले गई. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि रांची पुलिस गुमला में ही किसी अज्ञात जगह पर शूटर से पूछताछ कर रही है.
गुमला में रात को और कई जगह हो सकती है छापेमारी
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि गिरफ्तार शूटर से पूछताछ के आधार पर गुमला में कई और जगहों पर रांची पुलिस की टीम छापेमारी कर सकती है. शूटर के नाम का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. गुमला के एसडीपीओ ने कहा है कि रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. इसलिए वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते. कल यानी शुक्रवार को शूटर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.
Also Read
गिरिडीह कोर्ट से कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और लौकी दास की मिली रिमांड
कुख्यात अमन साहू गैंग से बना हुआ है गिरिडीह केंद्रीय कारा की सुरक्षा को खतरा