Jharkhand Crime News: मां-बेटी का शव देख रो पड़े बसिया के ग्रामीण, पति पर हत्या का लगा आरोप

गुमला के सतखारी गांव की एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की नृमम हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पति पर लगा. इस घटना के बाद से पति फरार है. वहीं, मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

By Samir Ranjan | December 29, 2022 8:20 PM

Jharkhand Crime News: गुमला जिला स्थित पालकोट थाना के सतखारी गांव निवासी अमीषा देवी (28 वर्ष) एवं उसकी दो वर्षीय बेटी सोनाक्षी कुमारी की हत्या कर दी गयी. मृतका अमीषा आठ माह की गर्भवती थी. दोनों मां-बेटी का शव गुरुवार को बसिया थाना के कुम्हार-हाफू मुख्य मार्ग स्थित घुनसेरा ढोंढा के समीप से पुलिस ने बरामद की. शव सड़क के किनारे गड्ढे में फेंका हुआ था. राहगीरों की नजर पड़ी. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका अमीषा देवी की मां ब्रिजिनिया देवी ने अपनी बेटी एवं नतिनी की हत्या का आरोप दामाद मिथिलेश गोप पर लगाते हुए मामला दर्ज करायी है.

क्या है मामला

ब्रिजिनिया देवी ने बताया कि मिथिलेश गोप के साथ उसकी बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. जिसके बाद मिथिलेश का एक और महिला से प्रेम संबंध हो गया. जिस कारण मिथिलेश मेरी बेटी से हमेशा मारपीट करता था. पालकोट थाना में कई बार मारपीट की सूचना दी गयी थी. ब्रिजिनिया ने बताया कि बुधवार को भी उसकी बेटी ने अपने पति द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी. मारपीट के बाद अमीषा बोली कि मैं मायके आ रही हूं, लेकिन वह मायके नहीं आयी और गुरुवार की अहले सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली. ब्रिजिनिया ने यह भी बताया कि उसकी बेटी लगभग आठ महीने की गर्भवती थीं. इधर, मां बेटी की हत्या के बाद से मिथिलेश गोप फरार है.

मां-बेटी के शव देख रो पड़े ग्रामीण, बेरहमी से हत्या की गयी

गुजरता साल बसिया को रूला दिया. मां-बेटी के शव देख ग्रामीण रो पड़े. बेरहमी से दोनों की हत्या की गयी. अगर इस हत्या पर गौर करें तो तीन लोगों की हत्या हुई है क्योंकि अमीषा देवी के गर्भ में आठ माह का शिशु था. अमीषा की मौत के बाद गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गयी. हर कोई एक ही बात कह रहा था कि दरिंदगी की हद हो गयी. मासूम बेटी की हत्या कर दी. गर्भवती मां को भी बेरहमी से मार डाला. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजने एवं फांसी की सजा दिलाने की मांग किया है.

Also Read: झारखंड की एक ऐसी बस्ती जहां की आबादी आज भी रहती है आग के ऊपर

ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब अमीषा को उसका पति मिथिलेश गोप अक्सर प्रताड़ित करता था. थाने में इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में पुलिस के कार्यों पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. लोगों ने कहा कि अगर पति को थाने में बुलाकर डांट-फाटकर किया जाता या फिर पुलिस कार्रवाई करती, तो आज इस प्रकार की घटना नहीं घटती.

गर्भवती महिला सहित उसकी दो साल की बेटी की धारधार हथियार से हुई हत्या

इधर, बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने कहा कि गर्भवती महिला और उसकी दो साल की बेटी धारधार हथियार से काटकर हत्या हुई है. उसके पति पर हत्या का आरोप लगा है. मिथिलेश गोप के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के स्पष्ट कारणों का पता चलेगा.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version