गुमला : पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत स्थित बड़कीटोली गांव में जोहार परियोजना से बनने वाले मुर्गी शेड में घोटाला हुआ है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गुरुवार को गांव की महिलाओं ने बैठक की. मुर्गी शेड बनाने वाले एनजीओ व संवेदक के खिलाफ डीसी को लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया. महिलाओं ने कहा कि गुमला प्रशासन से मिलीभगत कर एनजीओ व संवेदक ने आधा अधूरा शेड बना कर लाखों रुपये की निकासी कर ली.
यहां बताते चलें कि वर्ष 2019 में बड़कीटोली गांव के तहत पगारटोली, खड़ियाटोली, महुआटोली व सदानटोली के मुनिका महिला मंडल, मरियाना महिला मंडल, मरियम महिला मंडल, लक्षमी महिला मंडल, प्रेमिका महिला मंडल व दुर्गा महिला के 29 महिलाओं को जोहार परियोजना के तहत मुर्गी शेड बनाकर मुर्गी के अंडे को बाजारों में बेच कर अपना आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए राज्य सरकार की पहल थी.
लेकिन इसका उलटा हुआ. शेड बना है. गांव की सेलेस्टीना डुंगडुंग, लक्ष्मी देवी, कुमुदनी किंडो़, कालावती देवी, जानकी देवी, सुष्मिता देवी, सुशीला किंडो़, जयंती देवी, कुंवारी कुल्लू, शांति देवी, विमला देवी, कुंती देवी, मंगरी देवी, ललिता डुंगडुंग, बेरोनिका कुल्लू, रोशलीना कुल्लू, अंजली केरकेट्टा, सुलचनी देवी, अलका डुंगडुंग, द्रोपदी देवी, नीलमणि कुल्लू, सुमंती कुल्लू, शिगंपोग कुल्लू, जुनिका किंडो़, लौरेंसिया किंडो़, आरूणी किंडो आदि महिलाओं ने ज्ञापन बना कर उस पर हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लगाया है. ताकि ज्ञापन को डीसी को सौंपा जा सके.