18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर बनाया गुमला एसपी के नाम फेक आईडी, बहकावे में आकर लोग गंवा चुके हैं हजारों रुपये

साइबर क्रिमिनलों का मन इतना बढ़ गया है कि गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का ही फेसबुक में फेक आइडी बना दिया है. हालांकि, समय रहते गुमला एसपी को यह पता चल गया कि उनके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाया गया है.

गुमला जिले में साइबर क्राइम थम नहीं रहा है. भोले-भाले गरीबों को गुमला में साइबर क्रिमिनल निशाना बना रहे हैं. गरीबों के खातों से हजारों रुपये उड़ाये जा रहे है. कभी अधिकारी बन कर, तो कभी बैंक व स्वास्थ्यकर्मी बन कर लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर क्रिमिनल के बहकावे में आकर कई लोग अपना हजारों रुपये गंवा चुके हैं. जिले के अलग-अलग थानों में हाल के दिनों में साइबर क्राइम की प्राथमिकी भी दर्ज हुई है.

अभी नया व चौंकाने वाला मामला एक बड़े पुलिस अधिकारी का सामने आया है. साइबर क्रिमिनलों का मन इतना बढ़ गया है कि गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का ही फेसबुक में फेक आइडी बना दिया है. हालांकि, समय रहते गुमला एसपी को यह पता चल गया कि उनके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाया गया है. इसके बाद एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने तुरंत अपने नाम से फर्जी एकाउंट बनने की जानकारी लोगों को देते हुए साइबर क्रिमिनलों से सावधान रहने की अपील किया है.

बता दें कि इससे पूर्व भी गुमला जिले के कई वरीय अधिकारियों का फर्जी एकाउंट बनाया जा चुका है. गुमला के तत्कालीन उपायुक्त को फर्जी एकाउंट बनाया गया था. उस समय भी गुमला उपायुक्त ने तुरंत इसमें एक्शन लेते हुए लोगों को साइबर क्रिमिनलों से सावधान रहने की अपील कर चुके हैं. इधर, साइबर क्रिमिनल ने एसपी का फेक आइडी बना कर एक व्यक्ति से चेट किया है.

जिसमें उन्होंने सीआरपीएफ के एक अधिकारी द्वारा सेकेंड हैंड फर्नीचर व इलेक्ट्रिक समान बिक्री करने की जानकारी दी है. साथ ही सीआरपीएफ अधिकारी को फोन कर बात भी करने के लिए कहा है. इधर, एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा है कि मेरे नाम से फर्जी आइडी बनाया गया है. कृप्ला संलग्न न करें. इसकी रिपोर्ट फेसबुक को भी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें