Jharkhand Cyber Crime News : गुमला शहर के एटीएम केंद्र के अंदर घंटों खड़ा रहा साइबर अपराधी, किसी ने जांच व पूछताछ तक नहीं की, कैमरे में हुआ कैद

परंतु एटीएम केंद्र का कर्मचारी समझ कर लोग अनभिज्ञ रहे और साइबर अपराध का शिकार हो गये. इस मामले में एक महिला ने शिकायत की है. गुमला शहर के मेन रोड स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से गुरुवार की दोपहर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ गांव निवासी मेघनाथ भगत की पत्नी सुखमनी देवी से 50 हजार रुपये ठगी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गुमला अपने निजी काम से आयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 1:08 PM

गुमला : गुमला में साइबर अपराधी घूम रहे हैं. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो थोड़ी सी गलती खाते से पैसा गायब कर सकता है. ऐसा ही मामला गुमला में देखने को मिला है. एक साइबर अपराधी घंटों एटीएम केंद्र के अंदर खड़ा रहा. हर पैसा निकासी करने वालों के पिन नंबर देखता रहा. यहां तक कि दूसरे लोगों का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी करता रहा.

परंतु एटीएम केंद्र का कर्मचारी समझ कर लोग अनभिज्ञ रहे और साइबर अपराध का शिकार हो गये. इस मामले में एक महिला ने शिकायत की है. गुमला शहर के मेन रोड स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से गुरुवार की दोपहर चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ गांव निवासी मेघनाथ भगत की पत्नी सुखमनी देवी से 50 हजार रुपये ठगी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गुमला अपने निजी काम से आयी थी.

जिसके बाद वह अपने बैंक के एटीएम में पैसा निकासी करने गयी थी. एटीएम के अंदर जाने के बाद ठीक उसके पीछे एक लड़का घुसा. उसने पांच बार स्वैप कर उसके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर फरार हो गया. महिला को जानकारी मिलने पर महिला ने बैंक में शिकायत की. बैंक में शिकायत के बाद बैंक कर्मियों के कहने पर महिला ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपी है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं साइबर अपराधी किस प्रकार पैसे की निकासी की और कितने लोगों से किया. पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version