गुमला(दुर्जय पासवान): गुमला थाना के पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय पीएलएफआई के उग्रवादी अजय गोप उर्फ विकास को अज्ञात लोगों ने रविवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी. अजय कई उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. पहले भी दो बार जेल जा चुका है. जेल से जमानत पर छूटने के बाद पुन: वह सक्रिय हो गया था. अज्ञात लोगों ने अजय की ढिढौली गांव के समीप गोली मारी है. घटना स्थल पर अजय की मोटर साइकिल भी है.
बताया जा रहा है कि चेहरे में गोली मारने के बाद उसके शव को सड़क से नीचे खेत में फेंक दिया गया है. साथ ही मोटर साइकिल को सड़क के समीप गिरा दिया गया है. हत्यारों ने अजय की हत्या कर उसे सड़क हादसे का भी रूप देने का प्रयास किया है. सोमवार की सुबह को ग्रामीणों ने उग्रवादी के शव को देखा. इसके बाद गुमला पुलिस को सूचना दी. पुलिस दिन के नौ बजे घटना स्थल पहुंची और शव को बरामद किया.
Also Read: गुमला शहर से सब्जी दुकानों को हटाने से उग्र हुईंं महिलाएं, घंटों किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि रविवार को अजय अपने दो साथियों के साथ बाइक में घूम रहा था. दिनभर वह कलिगा गांव के आसपास घूम रहा था. इसके बाद शाम को अंतिम बार केसीपारा गांव में देखा गया. ढिढौली के समीप कैसे पहुंचा और किसने गोली मारी. पता नहीं चला है. मृतक का घर मुरकुंडा नवाघर है. अजय की हत्या की सूचना पर पत्नी गुड़िया देवी, उसकी दो बेटी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में किसी ने अजय की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Pawan Singh