Loading election data...

झारखंड के गुमला में हुए नरसंहार मामले में हाईकोर्ट ने पूछा-डायन बिसाही को रोकने के लिए अब तक क्या-क्या उठाये गये हैं कदम

Jharkhand High Court News, Ranchi News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : झारखंड के गुमला जिले में डायन बिसाही को लेकर हुए नरसंहार मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने समाज कल्याण विभाग के सचिव को शपथ पत्र दाखिल कर विस्तृत जानकारी देने को कहा. अदालत ने ये बताने को कहा है कि कानून लागू होने के बाद झारखंड में डायन बिसाही जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. अगली सुनवाई के दौरान सचिव को वर्चुअली उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2021 3:44 PM

Jharkhand High Court News, Ranchi News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : झारखंड के गुमला जिले में डायन बिसाही को लेकर हुए नरसंहार मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने समाज कल्याण विभाग के सचिव को शपथ पत्र दाखिल कर विस्तृत जानकारी देने को कहा. अदालत ने ये बताने को कहा है कि कानून लागू होने के बाद झारखंड में डायन बिसाही जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. अगली सुनवाई के दौरान सचिव को वर्चुअली उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

झारखंड हाईकोर्ट ने गुमला नरसंहार मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग के सचिव शपथ पत्र दाखिल कर विस्तृत जानकारी दें कि कानून लागू होने के बाद झारखंड में डायन बिसाही जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. अदालत ने 8 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान सचिव को वर्चुअली उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के गुमला में नरसंहार का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार, टांगी भी बरामद, पढ़िए ये है वजह

झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना के आमटोली पहाड़गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या जादू टोना को लेकर की गयी थी. गांव में हाल के दिनों में कुछ लोग बीमार हुए थे और कुछ लोगों की मौत हो गयी थी. इससे गांव के लोग अंधविश्वास में आ गये और बैठक कर नरसंहार की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसंधान में डायन बिसाही में हत्या की पुष्टि हुई थी. इस नरसंहार मामले में कामडारा थाना की पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.

Also Read: Jharkhand News : रांची में कानून की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग को भी अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

डायन बिसाही में गिरफ्तार आरोपियों में गांव के ही सुनील टोपनो, सोमा टोपन, सलीम टोपनो फिरंगी टोपनो, फिलिप टोपनो, अमृत टोपनो, सावन टोपनो व दानियल टोपनो हैं. सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जबकि मृतक निकोदिन का भतीजा अमृत भी इस नरसंहार में शामिल था. इन लोगों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी व अन्य लोहे की सामग्री बरामद हुई थी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version