jac.jharkhand.gov.in, JAC Inter Science Result 2020, JAC Commerce Result 2020 : रांची : झारखंड इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने बताया कि परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट JAC.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 2.35 लाख छात्र शामिल हुए थे. पहले jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर रिजल्ट जारी होने का समय दोपहर 1 बजे तय था. लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से रिजल्ट में विलंब की सूचना सरकार की ओर से आ रही थी. अब रिजल्ट को वेबसाइट पर 5 बजे अपलोड किया गया.
झारखंड जैक इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को लंबे समय से परीक्षाफल का इंतजार है. वे बेसब्री से रिजल्ट घोषित किये जाने का इंतजार कर रहे हैं. आपका इंतजार इसी हफ्ते खत्म हो गया. रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया गया.
झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की कॉपियों की जांच की जा चुकी है. कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी तैयार हो गया है. अब बस रिजल्ट की घोषणा होनी है. जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा.
आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक के बाद अब इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाना है. झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. इसके बाद इंटरमीडिएट आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी किये जाने की संभावना है.
Also Read: एनटीपीसी के जीएम व पुलिस पदाधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, जामताड़ा में आंकड़ा पहुंचा 37
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण जैक द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन का काम देर से शुरू हुआ था. इस कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है. 2,34,363 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 470 सेंटरों पर परीक्षा हुई थी. इंटरमीडिएट में 2.34 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.
इंटरमीडिएट के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे.
रांची के सबसे अधिक बच्चों ने दी है परीक्षा
वर्ष 2020 के इंटर की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे रांची जिला से बैठे थे. रांची जिला के 32,960 बच्चों ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी. इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के बच्चे शामिल हैं.
4 जुलाई को आया था 11वीं का परीक्षा परिणाम
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी किया था. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. बोकारो के सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए, जबकि चतरा जिले में सबसे कम बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.
समझे मार्कशीट में प्रयोग होने वाली एब्रीविएशन को
-
PAS – पास
-
U/R – अंडर रेगुलरेशन
-
F/L – फेल
-
INC – इनकंप्लीट यानी अधूरा
-
1ST – फर्स्ट डिविजन
-
EXP – एक्सपेल्ड यानी बाहर निकाल दिया गया
-
F/A – फुली एबसेंट यानी पूरी तरह अनुपस्थित
-
2ND – सेकेंड डिविजन
-
WTH – विदहेल्थ। यानी रिजल्ट रोक देना
-
3RD – थर्ड डिविजन
-
INV – इनवेलिड यानी अमान्य
Posted By : Guru Swarup Mishra