Jharkhand JAC Board 10th, 12th Result 2021, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अब रिजल्ट की तैयारी तेज कर दी गयी है. इसमें 9वीं के रिजल्ट के आधार पर मैट्रिक और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकाला जाना है. ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड को काफी परेशानी हो सकती है क्योंकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप की होती हैं, जबकि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव होती हैं.
आपको बता दें कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर मापडंद के लिए मंथन जारी है. जैसा कि आप जानते हैं कि 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में ग्रेड दिए जाते हैं. ग्रेड देने के लिए अंक निर्धारित होता है. उसी के आधार पर ग्रेड दिये जाते हैं. किसी छात्र को 9वीं या 11वीं की परीक्षा में किसी विषय में 85 या उससे अधिक नंबर आते हैं तो विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड मिलता है. ए प्लस के आधार पर नंबर देना संभव नहीं हो सकेगा, क्योंकि 85 और सौ के बीच कोई भी नंबर मिलते हैं तो ए प्लस ग्रेड का नियम है, लेकिन ग्रेड के आधार पर एक निश्चित नंबर बिठाना मुश्किल होगा.
आपको बता दें कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्ट का फार्मूला तय करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी विद्यार्थियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया की अनुशंसा झारखंड एकेडमिक काउंसिल से करेगी. इस कमेटी में दो क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, दो शिक्षक एवं एक जैक के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट की प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लेगा. जैक द्वारा इस सप्ताह के अंत तक परीक्षार्थियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तय कर ली जायेगी. मूल्यांकन की प्रक्रिया संबंधित प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra