Loading election data...

झामुमो के बागी नेताओं पर कार्रवाई शुरू, चमरा लिंडा को पार्टी ने किया सस्पेंड

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चमरा लिंडा को झामुमो ने सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले कोलेबिरा के पूर्व विधायक बसंत लौंगा पर कार्रवाई की गयी थी.

By Sameer Oraon | May 7, 2024 2:56 PM
an image

गुमला : झामुमो ने बागी नेताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. खूंटी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बसंत लौंगा के बाद अब पार्टी ने विधायक चमरा लिंडा पर कार्रवाई की है. उन्होंने बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के इस विधायक को सस्पेंड कर दिया. गौरतलब है कि चमरा लिंडा ने लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि उस सीट से इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के सुखदेव भगत को प्रत्याशी बनाया है.

क्या कहा गया है पार्टी द्वारा जारी अधिसूचना में

झामुमो के केंद्रीय कमेटी ने बिशुनपुर विधानसभा चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. ये कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश के आलोक में की गयी है. जारी अधिसूचना में उन पर गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य करने की बात लिखी गयी है. पार्टी ने उन्हें निलंबित करते हुए सभी पदों से मुक्त कर दिया है.

झामुमो ने जिला कमेटी से मांगी थी राय

गौरतलब है कि चमरा लिंडा के लोकसभा चुनाव में नामांकन करने के बाद से ही झामुमो ने कार्रवाई करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया था. इसके लिए पार्टी ने जिला कमेटी से राय मांगी थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस संबंध में कहा था कि वह कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप ही कदम उठायेगी. इससे पहले पार्टी ने बंसत लौंगा को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बता दें कि पूर्व विधायक बसंत बागी होकर खूंटी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: राहुल गांधी झारखंड दौरे पर, बसिया और चाईबासा में करेंगे चुनावी सभाएं

झामुमो के कई नेता हो चुके हैं बागी

बता दें कि झामुमो के कई नेता पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. राजमहल सीट से लोबिन हेंब्रम ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जबकि खूंटी सीट बसंत लौंगा, लोहरदगा से चमरा लिंडा के अलावा कोडरमा से जेपी वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. जेपी वर्मा भाजपा से झामुमो में आए थे.

Exit mobile version