Jharkhand Lockdown : झारखंड में 10 जून तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, जिले में आवागमन के लिए ई-पास की नहीं होगी जरूरत, रांची को सशर्त छूट
Jharkhand Lockdown (रांची) : झारखंड में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब राज्य में 10 जून की सुबह 6 बजे तक मिनी लॉकडाउन रहेगा. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने गत 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की थी जो अब तक जारी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है. इस दौरान ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी है. वहीं, कुछ शर्तों के साथ कई चीजों पर छूट भी दी गयी है.
Jharkhand Lockdown (रांची) : झारखंड में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब राज्य में 10 जून की सुबह 6 बजे तक मिनी लॉकडाउन रहेगा. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने गत 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की थी जो अब तक जारी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है. इस दौरान ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी है. वहीं, कुछ शर्तों के साथ कई चीजों पर छूट भी दी गयी है.
बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति के साथ हर एक पहलुओं पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह यानी 10 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
कुछ रियायतों के साथ मिली छूट, कुछ की पाबंदियां बरकरार
– 10 जून की सुबह 6 बजे तक मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) को बढ़ाया गया है.
– जिले के अंदर आवागमन के लिए ई-पास की अनिवार्यता खत्म करने का निर्णय लिया गया.
– एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए ई-पास जरूरी.
– वहीं, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस परिवहन सेवा पर रोक जारी रहेगी.
– झारखंड के जिले को दो कैटगरी में बांट कर कुछ रियायत देने का निर्णय लिया है.
– इसके तहत राज्य के अधिक कोरोना संक्रमण वाले 9 जिले रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़ में कपड़ा, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानें छोड़ अन्य सभी दुकानें खुलेंगी.
– अन्य 15 जिलों में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दी गयी है.
– राज्य के सभी जिलों में दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी.
– मॉल और मल्टी ब्रांड वाली दुकानें बंद रहेंगी.
– शादी समारोह में पहले की तरह ही पांबदी रहेगी.
– इसके अलावा स्विमिंग पूल, पार्क, जिम, मेला, प्रदर्शनी, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, सैलून आदि पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी.
Also Read: अब आपके मोहल्ले में लगेगा कोरोना टीका, पूर्वी सिंहभूम के दो अनुमंडल के लिए मोबाइल वैन की हुई शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर भी हुआ जारी
छठी बार बढ़ा मिनी लाॅकडाउन
झारखंड की हेमंत सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से छठी बार मिनी लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी है. इससे पहले राज्य में पहला स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल, 2021 तक लगाया गया था. वहीं, दूसरी बार 30 अप्रैल से 5 मई, 2021 तक लागू किया गया था. तीसरा बार 6 मई से 13 मई, 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया. चौथी बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 14 मई से 27 मई तक रहा जबकि पांचवीं बार 28 मई से 3 जून, 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. अब छठी बार 4 जून से 10 जून तक मिनी लॉकडाउन बढ़ायी गयी.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल और सचिव अबुबकर सिद्दीकी मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.