Jharkhand News: झारखंड के गुमला से मनरेगा बीपीओ 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने ऐसे दबोचा
Jharkhand News: एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने जानकारी दी है कि मनरेगा बीपीओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन कराया गया. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा के बीपीओ विपिन कुमार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने 5000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने बताया कि घाघरा प्रखंड के जलका ग्राम निवासी संतोष साहू ने एसीबी में आवेदन देकर बीपीओ विपिन कुमार के द्वारा आंगनबाड़ी के कार्य को लेकर 15 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. सत्यापन के बाद मामले में कार्रवाई हुई.
रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
एसीबी के इंस्पेक्टर शाहिद गुलाम अंसारी ने जानकारी दी है कि मनरेगा बीपीओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद मामले का सत्यापन कराया गया. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया गया. एसीबी की टीम आज शुक्रवार को गुमला के घाघरा प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां बीपीओ को 5000 रुपये घूस के पैसे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पति-पत्नी समेत 4 लोगों की हुई मौत, दो की हालत नाजुक
आंगनबाड़ी के कार्य के लिए मांग रहा था घूस
शिकायतकर्ता संतोष साहू ने बताया कि रुकी जामटोली में आंगनबाड़ी का कार्य कराया जा रहा था. बीपीओ के द्वारा 15000 रुपये की मांग की गई थी. इसमें मैंने 5000 रुपये पहले दिये थे और काम को शुरू कराया. इसके बाद बीपीओ के द्वारा काम को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले पूरा पैसा दें, उसके बाद ही काम शुरू करना होगा. आखिरकार उन्होंने एसीबी को इसकी सूचना दी. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बीपीओ को उसके चेंबर से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट: अजीत कुमार साहू