रांची : झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय कार्यालय पर ताला लग गया है. इसके साथ ही 17 जिला समितियों की ऑनलाइन मीटिंग भी रद्द कर दी गयी है. बुधवार (8 जुलाई, 2020) को पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गयी. झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक पार्टी के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय को बंद किया जाता है.
पार्टी के एक और महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपरिहार्य कारणों से 17 जिला समितियों (खूंटी, गुमला, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, देवघर, हजारीबाग, गिरिडीह एवं रांची) की ऑनलाइन वीडियो मीटिंग अगले आदेश तक स्थगित की जाती है.
झामुमो केंद्रीय समिति ने 20 जून, 2020 को एक चिट्ठी जारी कर सभी जिला समितियों से कहा था कि उनके साथ 29 जून से ऑनलाइन वीडियो मीटिंग होगी. 8 जुलाई, 2020 तक 7 जिला समितियों के साथ बैठक हो चुकी है. 17 जिला समितियों के साथ बैठक होना अभी बाकी है. इन जिलों की ऑनलाइन वीडियो मीटिंग को स्थगित किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को एक साथ 177 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थे. इसमें झारखंड मुक्त मोर्चा के एक विधायक मथुरा महतो और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शामिल थे. विधायक और मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार (8 जुलाई, 2020) को पार्टी के झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया. इसके साथ ही कई अधिकारी भी होम कोरेंटिन में चले गये.
विधायक और मंत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सरकार में हड़कंप मच गया. झारखंड मंत्रालय में कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया. मुख्यमंत्री आवाज को भी सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर तरह रोक लगा दी गयी. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह होम कोरेंटिन में रहते हुए भी आवश्यक कार्यों को घर से ही निबटायेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha