पीएलएफआई के विस्तार की मिली थी जिम्मेवारी एरिया कमांडर जोहान को, पुलिस के सामने खुले कई राज

बादल लोहरा के जेल जाने के बाद जोहान टोपनो ने सुप्रीमो दिनेश गोप से मुलाकात की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2021 12:58 PM

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जोहान टोपनो ने पुलिस के समक्ष कई राज खोला है. पीएलएफआइ के संगठन के विस्तार की जिम्मेवारी जोहान को सुप्रीमो दिनेश गोप ने दी थी. जोहान हाल के दिनों में पालकोट, बसिया, कामडारा, रनिया, बानो क्षेत्र के कई बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए प्रलोभन दिया था. जोहान ने पुलिस को बताया है कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बादल लोहरा पूर्व में संगठन का विस्तार कर रहा था.

परंतु इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़कर पूर्व में जेल भेज दी थी. इसके बाद संगठन विस्तार धीमा पड़ गया था. बादल के जेल जाने के बाद जोहान टोपनो अपने कुछ साथियों के साथ पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप से जाकर मिला था. दिनेश गोप ने जोहान को एरिया कमांडर बनाते हुए संगठन विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी था. बसिया के थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी जोहान टोपनो ने पूछताछ के दौरान बताया कि बसिया व पालकोट क्षेत्र में संगठन का काम करने के लिए बादल लोहरा को जिम्मेवारी दी गयी थी.

बादल लोहरा जेल से निकलने के बाद संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप से मिला था. संगठन विस्तार के लिये बादल लोहरा को हथियार भी दिया गया था. बादल लोहरा उर्फ अंजलुस इंदवार को पूर्व में ही 10 मई को बसिया थाना के आरया जंगल से हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि 21 अगस्त की देर शाम को जोहान टोपनो की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने उग्रवादियों व अपराधियों को सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी उग्रवादि सरेंडर नहीं करते हैं. वे जेल जाने को तैयार रहे.

Next Article

Exit mobile version