इस बड़े नक्सली को घेरने में जुटे गुमला और लोहरदगा के जवान, कोबरा बटालियन के 200 जवान भी अभियान में

गुमला और लोहरदगा जिले के जवानों नक्सली रविंद्र गंझू को घेर लिया है. उनके साथ 200 कोबरा बटालियन भी इस अभियान लगे हुए हैं. कल ही केराकोना दुंदरू जंगल में पुलिस और नक्सिलियों के बीच में मुठभेड़ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 9:33 AM

गुमला : गुमला व लोहरदगा जिला के सीमावर्ती बिशुनपुर व पेशरार प्रखंड के जुड़वानी केराकोना दुंदरू जंगल में कोबरा बटालियन-203 व नक्सलियों के बीच शनिवार को दिन के एक बजे मुठभेड़ हुई. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. एक घंटे तक फायरिंग हुई. माओवादियों के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू को कोबरा बटालियन ने घेर लिया था.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख वह दस्ते के कुछ सदस्यों के साथ जंगल में छुप गया. उसकी तलाश में कोबरा बटालियन के दो सौ जवान जंगल में डटे हैं. रवींद्र जिस ओर भागा था, उस दिशा में जवान सावधानीपूर्वक बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जंगल के दूसरे छोर पर गुमला पुलिस भी घेराबंदी कर रही है. शाम छह बजे तक कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे थे.

ड्रोन कैमरा से पड़ी नजर

नक्सलियों की तलाश में कोबरा बटालियन के जवान ड्रोन व अन्य हाइलेबल कैमरा लेकर जंगल में घुसे. सुबह में ड्रोन कैमरे से जंगलों की तस्वीर ली गयी तो केराकोना दुंदरू जंगल में नक्सली दिखे. इसके बाद कोबरा के जवान नक्सलियों को घेरने लगे. इसी दौरान दोपहर में मुठभेड़ हुई.

मनीष कुमार, एएसपी गुमला

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version