Loading election data...

आतंक की राह छोड़, लोकतंत्र की राह पर चल रहा है गुमला का सुफल, 2 वर्ष जेल में रहने के बाद ऐसे बदली जिंदगी

2008 में झापा का सदस्य बनने के बाद बदल गयी जिंदगी, ठेकेदारी, जमींदारी प्रथा व पुलिस के खिलाफ उठाया था हथियार, सिसई विधानसभा क्षेत्र से झापा के टिकट से लड़ चुका है चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2021 1:13 PM

गुमला : गुमला जिला के सिसई प्रखंड में चापी गांव है. एक समय था. जब इस गांव में भाकपा माओवादियों का साम्राज्य था. गांव के लोग हर रोज नयी जिंदगी जीते थे. इस गांव में पुलिस भी जाने से कतराती थी. इसी गांव के सुफल उरांव, जो भाकपा माओवादी में शामिल होकर इस क्षेत्र का बागडोर संभाला था. उसके नाम से इलाका कांपता था.

लेकिन बदलते समय और सोच ने आज सुफल उरांव को एक नयी पहचान दी है. वह मुख्यधारा से जुड़कर आज लोकतंत्र का सारथी बन गया है. वह लरंगो पंचायत का मुखिया है. मुखिया बनकर न वह क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है. बल्कि मुख्यधारा से भटके युवकों को भी सही राह देने का काम कर रहा है. .

ऐसे माओवादी बना था सुफल :

सिसई प्रखंड अंतर्गत लरंगो पंचायत के चांपी गांव आज से 23 साल पहले घोर नक्सल इलाका था. इस क्षेत्र में वर्ष 1997 में भाकपा माओवादी प्रवेश किया. उस समय चांपी माओवादियों का सेफ जोन हुआ करता था. माओवादियों के नीति व सिद्धांत से प्रभावित होकर सुफल उरांव माओवादी में शामिल हो गया था. ठेकेदारी, जमींदारी प्रथा व पुलिस के खिलाफ वह हथियार उठा लिया. वह सात वर्षों तक संगठन में रहा. वर्ष 2004 में पुलिस के हाथों वह पकड़ा गया. दो वर्षों तक जेल में रहा.

वर्ष 2006 में जब जेल से छूटा तो उसकी सोच बदली और वह मुख्यधारा से जुड़ गया. अब वह लोकतंत्र का सच्चा सारथी बन गया है.

इस प्रकार मुख्यधारा से जुड़ा :

सुफल की सोच शुरू से पारदर्शी रही है. नक्सली रहते समय उसकी सोच बदली. जंगल में रहकर जनकल्याण के कार्य नहीं हो सकता है. यही सोच उसे राजनीति में ले लायी. वर्ष 2008 में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का व प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत के संपर्क में आने के बाद सुफल झापा का सदस्य बन गया. उसी समय सुफल के नेतृत्व में सिसई ब्लॉक मैदान में विशाल नगाड़ा पिटावन सम्मेलन हुआ था.

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में सिसई विधानसभा क्षेत्र से झापा के टिकट से चुनाव लड़ा. परंतु जीत न सका. फिर भी जनता की सेवा करता रहा. वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी फूलमनी देवी को मुखिया का चुनाव जीता कर अलग पहचान बनायी. पत्नी के साथ पांच वर्षो तक सामाजिक कार्यो में बढ़कर हिस्सा लिया. वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में लरंगो पंचायत से सुफल चुनाव लड़ा और अच्छे मतों से विजयी बना. अभी भी अपने पंचायत क्षेत्र में गांव व लोगों के विकास के लिए काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version