Loading election data...

Jharkhand Naxal News: गुमला में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 35 सीरीज केन बम बरामद

गुमला पुलिस ने बताया कि बरामद सभी केन बम को रात होने की वजह से बाहर नहीं निकाला जा सका था. इसलिए शनिवार की सुबह बम निरोधक दस्ते ने शेष विस्फोटक सामाग्री को निष्क्रिय कर दिया.

By Sameer Oraon | July 6, 2024 12:32 PM
an image

दुर्जय पासवान, गुमला : झारखंड के गुमला जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादी द्वारा आंजन हरिनाझाड़ गांव जाने के रास्ते में बिछाया गया 35 सीरीज केन बम बरामद हुआ है. ये बम पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया थी. बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को पांच केन बम को सड़क खोदकर निकाला और निष्क्रिय कर दिया. जबकि बाकी बचे बम को शनिवार को निष्क्रिय किया गया. बम करीब 200 फीट की दूरी तक सड़क के बीच बिछाया हुआ था.

छापेमारी करने निकली थी पुलिस

गुमला पुलिस ने इस संबंध में बताया कि बरामद सभी केन बम को रात होने की वजह से बाहर नहीं निकाला जा सका था. इसलिए शनिवार की सुबह बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया. दरअसल शुक्रवार शाम को पीपी बामदा पुलिस पिकेट की फोर्स इलाके में छापामारी करने निकली थी. तभी आंजन धाम से होकर हरिनाखाड़ गांव जाने वाली सड़क पर कुछ तार दिखा. इसके बाद पुलिस फोर्स ने तार की जांच की तो सड़‍क में सीरीज केन बम बिछाया हुआ मिला.

बम को किया गया निष्क्रिय

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने तुरंत इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद एसडीपीओ सुरेश यादव, गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ आंजन पहुंचे, जहां से सीरीज केन बम बिछा हुआ था. उस रास्ते पर आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जिसके बाद बम को निकालकर जंगल में निष्क्रिय किया गया.

Also Read: मांदर को मिलेगा GI टैग, गुमला के इस गांव को मिलेगी ‘प्रोड्यूसर कंपनी’ के रूप में पहचान

आम लोगों के आने जाने पर लगी रोक

बम को निष्क्रिय करने के दौरान गांव के आसपास का इलाका धमाकों से गूंज उठा. खबर लिखे जाने तक उस रास्ते पर आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. जबकि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छानबीन कर रही है.

क्या कहते हैं गुमला थाना प्रभारी

गुमला के हरिनाखाड़ जाने वाले रास्ते में 35 केन बम बिछा हुआ मिला था. शुक्रवार को रात हो जाने के कारण सिर्फ पांच बम को ही निष्क्रिय किया जा सका. शेष बम को शनिवार सुबह निष्क्रिय किया गया. फिलहाल उस रास्ते पर आम लोगों के अवागमन पर रोक लगा दी गयी है.

सुरेंद्र कुमार सिंह, थानेदार, गुमला

Exit mobile version