नक्सलियों का झारखंड के गुमला में लगातार दूसरा आईडी ब्लास्ट, सुरक्षा बलों को रास्ता बता रहे ग्रामीण की मौत
सुरक्षा बलों के आगे-आगे चल रहे किसान का इसी क्रम में जमीन में बिछाये गये आइइडी पर पैर पड़ा और धमाका हुआ. विस्फोट में उनके दोनों पैर उड़ गये. वहीं उनके पीछे-पीछे चल रहे दो ग्रामीण भी घायल हो गये. सुरक्षा बल के जवान रामदेव को कंधे पर लाद कर जंगल से निकाल रहे थे, लेकिन पक्की सड़क तक पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. उसी जंगल में लकड़ी लाने व पशुओं को चराने रामदेव मुंडा व अन्य ग्रामीण भी घुसे थे. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने रामदेव को जंगल में रास्ता बताने को कहा.
IED Blast News Jharkhand गुमला : गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना स्थित केरागानी जंगल में लगातार दूसरे दिन हुए आइइडी ब्लास्ट में किसान रामदेव मुंडा (40) की मौत हो गयी. जबकि दो ग्रामीण घायल हो गये. यह ब्लास्ट बुधवार की सुबह 6.30 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों को बारडीह गांव निवासी किसान रामदेव मुंडा (40) जंगल में जाने का रास्ता बता रहे थे.
सुरक्षा बलों के आगे-आगे चल रहे किसान का इसी क्रम में जमीन में बिछाये गये आइइडी पर पैर पड़ा और धमाका हुआ. विस्फोट में उनके दोनों पैर उड़ गये. वहीं उनके पीछे-पीछे चल रहे दो ग्रामीण भी घायल हो गये. सुरक्षा बल के जवान रामदेव को कंधे पर लाद कर जंगल से निकाल रहे थे, लेकिन पक्की सड़क तक पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. उसी जंगल में लकड़ी लाने व पशुओं को चराने रामदेव मुंडा व अन्य ग्रामीण भी घुसे थे. इसी दौरान सुरक्षा बलों ने रामदेव को जंगल में रास्ता बताने को कहा.
एक दिन पहले भी हुआ था आइइडी ब्लास्ट
मंगलवार को भी केरागानी जंगल में आइइडी ब्लास्ट हुआ था. जिसमें कोबरा 203 बटालियन का जवान सह डॉग हैंडलर विश्वजीत कुंभकार घायल हो गया है. उसका इलाज अभी भी रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना में श्वान द्रोण (खोजी कुत्ता) शहीद हो गया था.
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
गुमला एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि मंगलवार को आइइडी ब्लास्ट में एक जवान के घायल होने और खोजी कुत्ता के शहीद होने के बाद सुरक्षा बल केरागानी जंगल में नक्सलियों की तलाश में थे. शाम चार बजे अचानक भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. मंगलवार को देर शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. बुधवार की सुबह पुन: केरागानी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान किसान रामदेव मुंडा का पैर आइइडी पर पड़ गया.
Posted By : Sameer Oraon