Loading election data...

Jharkhand Naxal News : पीएलएफआइ का एक दस्ता सदस्य व दो सहयोगी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

राजेंद्र पीएलएफआई का दस्ता सदस्य है. उसके पास से देश कट्टा, जिंदगा गोनर, एक मोबाइल व लेवी से वसूला गया 15 हजार रुपये नकद मिला है. वहीं सहयोगी अमन कुमार के पास से एक मोबाइल मिला है. इन लोगों ने बसिया के एक व्यापारी से लेवी वसूला था. इस मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए सबसे पहले पीएलएफआइ के दस्ता सदस्य राजेंद्र गोप को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2021 1:50 PM

Jharkhand News, Gumla News बसिया : बसिया थाना पुलिस ने पीएलएफआइ के एक दस्ता सदस्य व दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोम्बेकेरा देवाटोली निवासी राजेंद्र गोप, कोलेबिरा के अमन कुमार कश्यप व दिवाकर दास उर्फ पंडित उर्फ दस है.

राजेंद्र पीएलएफआई का दस्ता सदस्य है. उसके पास से देश कट्टा, जिंदगा गोनर, एक मोबाइल व लेवी से वसूला गया 15 हजार रुपये नकद मिला है. वहीं सहयोगी अमन कुमार के पास से एक मोबाइल मिला है. इन लोगों ने बसिया के एक व्यापारी से लेवी वसूला था. इस मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए सबसे पहले पीएलएफआइ के दस्ता सदस्य राजेंद्र गोप को पकड़ा.

जिसके निशानदेही पर लेवी वसूली में सहयोग करने वाले अमन कुमार व दिवाकर दास को पकड़ा गया. ये तीनों पीएलएफआइ के सदस्य रांची के होटवार जेल में बंद पीएलएफआई उग्रवादी बारूद गोप व प्रेम गोप के कहने पर लेवी वसूली का काम करते हैं.

रणनीति के तहत तीनों को पकड़ा : एसडीपीओ

बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बसिया थाना में 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने आकाश टाईगर के नाम से पीएलएफआई द्वारा दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए उपयोग में लाये गये मोबाइल नंबर के साथ केस दर्ज कराया था. जिसपर बसिया पुलिस ने रणनीति के तहत लेवी के पैसे नेट बैंकिंग के तहत ट्रांसफर करा दिया.

जिसके बाद उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस कर अनुसंधान शुरू किया. जिसमें उपयोगकर्ता कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोम्बेकेरा देवाटोली निवासी राजेंद्र गोप का नाम आया. जिसके बारे में जानकारी ली गयी तो पता चला कि यह पूर्व में पीएलएफआई के परमेश्वर गोप एवं बारूद गोप के लिए रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है. वह दस्ता सदस्य भी है. जिसकें बाद सोमवार देर शाम बसिया पुलिस टीम द्वारा राजेंद्र गोप के घर छापेमारी कर राजेंद्र एवं उसके दो सहयोगी दिवाकर दास एवं अमन कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं तलाशी लेने पर उसके कमर में रखा एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, उपयोग में आये दो मोबाइल एवं पंद्रह हजार रुपये नगद बरामद किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार राजेंद्र महतो ने बताया कि होटवार जेल में बंद पीएलएफआई के बारूद गोप एवम परमेश्वर गोप के निर्देश पर लेवी मांगने का काम करते थे. मंगलवार को बसिया पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को गुमला जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि आकाश पांडे, पुअनि मिनकेतन कुमार, हवलदार अमरेश कुमार सिंह, दानिश खान, राम मनोज कुमार एवम रविंद्र भारती शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version