Jharkhand Naxal News: पुलिस से लूटे हथियार गुमला के हपाद जंगल से बरामद, भाग निकला नक्सली इंद्रदेव
गुमला के हमाद जंगल से पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस से लूटे हथियार को बरामद किया है. इस दौरान गोली समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ. हालांकि, रात और जंगल का लाभ उठाकर जोनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते का सक्रिय नक्सली इंद्रदेव खेरवार भागने में सफल रहा.
Jharkhand Naxal News: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माअवादियों द्वारा हपाद जंगल में छिपा कर रखे गये हथियार और गोली बरामद किया है. ये हथियार और गोली पुलिस से लूटी हुई थी. थ्री नोट थ्री की तीन रायफल एवं एक 303 बोर का देसी राइफल के साथ 76 पीस गोली समेत जूता बरामद किया है. वहीं, रात एवं जंगल का फायदा उठाकर नक्सली रवींद्र गंझू दस्ता का सक्रिय सदस्य इंद्रदेव खेरवार भाग निकला.
पुलिस को नक्सली रवींद्र गंझू दस्ता के सक्रिय सदस्य इंद्रदेव के आने की थी सूचना
मंगलवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी रवींद्र गंझू दस्ता के सक्रिय सदस्य इंद्रदेव खेरवार अपने मृतक ससुर के ब्राह्मण भोज में शामिल होने के लिए हपाद स्थित अपने ससुराल आया हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. तत्काल एसपी ने संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया. इसके बाद सीआरपीएफ-158 बटालियन-सी कंपनी के एसी सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर रामकुमार तिवतिया, थाना प्रभारी सदानंद सिंह, सैट-8 के सशस्त्र बल छापेमारी के लिए गांव पहुंचे. जहां रात एवं जंगल का फायदा उठाकर इंद्रदेव खेरवार भाग निकला. वहीं, हपाद के बीहड़ जंगल में पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जहां मेटल डिटेकटर एवं खोजी कुत्ता के सहयोग से माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गये सरकारी रायफल सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी.
बैकफुट पर हैं माओवादी : एसडीपीओ
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि क्षेत्र में माओवादी रवींद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है, लेकिन पुलिस बल और CRPF द्वारा लगातार क्षेत्रों में एंटी माओवादी अभियान चलायी जा रही है. पुलिस की दबिश के कारण लगभग नक्सली बैकफुट में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभियान में लगातार क्षेत्रों में पुलिस को सफलता भी मिल रही है.