9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड के गुमला में जब भाकपा माओवादियों ने IED ब्लास्ट किया, तब जंगल में लकड़ी चुन रहे लोगों पर क्या बीता, पढ़िए ग्रामीणों की जुबानी

Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के रोरेद जंगल में गुरुवार की दोपहर जैसे ही आईईडी बम ब्लास्ट हुआ, गांव के लोग अपने घरों में दुबक गये. वहीं जंगल में लकड़ी चुनने गयी महिलाएं भागकर जंगल से निकलीं. बम की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए जंगल में चारों ओर पक्षी चहचहाने लगे और आसमान में उड़ते नजर आये. आपको बता दें कि रोरेद जंगल में कल गुरुवार को आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान रॉबिन्स कुमार घायल हो गये थे. इन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया था, जहां इनका इलाज चल रहा है.

Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के रोरेद जंगल में गुरुवार की दोपहर जैसे ही आईईडी बम ब्लास्ट हुआ, गांव के लोग अपने घरों में दुबक गये. वहीं जंगल में लकड़ी चुनने गयी महिलाएं भागकर जंगल से निकलीं. बम की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए जंगल में चारों ओर पक्षी चहचहाने लगे और आसमान में उड़ते नजर आये. आपको बता दें कि रोरेद जंगल में कल गुरुवार को आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान रॉबिन्स कुमार घायल हो गये थे. इन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया था, जहां इनका इलाज चल रहा है.

जंगल से भागकर निकली सुमित्रा खड़ियाइन ने कहा कि वह सुबह में जंगल में लकड़ी चुनने गयी थी. दोपहर में पुलिस को जंगल में घुसते देखी थी. फिर अचानक ढाई बजे बम फूटा और फिर गोली चलने लगी. मैं लकड़ी चुनकर बंडल बनायी हुई थी. नदी के किनारे बैठी हुई थी. परंतु बम ब्लास्ट के बाद मैं लकड़ी को सिर पर रखी और जंगल से जल्दी भाग निकली. कुछ देर के बाद ढेर सारे पुलिस वाले जंगल में घुसे. एक जवान को घायल होने की जानकारी मिली. घटना के बाद मुझे बहुत डर लग रहा था. बच्चों की चिंता थी. इसलिए जल्दी से जंगल से निकली और घर पहुंची.

Also Read: झारखंड के गुमला में भाकपा माओवादियों ने किया IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के जवान रॉबिन्स कुमार घायल, हेलीकॉप्टर से भेजे गये रांची

ग्रामीण इसहाक टोप्पो ने कहा कि दोपहर में गांव में बैठा हुआ था. तभी अचानक बम विस्फोट व गोली चलने की आवाज सुनने के बाद डर से घर में घुस गये. बच्चों को भी घर में ले गये. डर लग रहा था. पहले भी इस इलाके में गोली चलती रही है. ग्रामीण अजीत टोप्पो ने कहा कि गोली चलते ही डर गये थे. गांव के सभी लोग घर में घुस गये थे. कुछ लोग अपने पशुओं को जंगल से लेकर भागे और गोशाला में रखने के बाद घरों में घुस गये.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के गुमला में नरसंहार का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार, टांगी भी बरामद, पढ़िए ये है वजह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें