Jharkhand News: गुमला में 20 एकड़ जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड, डीसी ने सीओ को जमीन खोजने का दिया निर्देश
गुमला में 20 एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश उपायुक्त ने सीओ को दिया है. आज डीसी सुशांत गौरव गुमला शहरी क्षेत्र के विकास एवं सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई, अतिक्रमण, बाजारटांड़ सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक कर रहे थे.
Gumla News: गुमला में 20 एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश उपायुक्त ने सीओ को दिया है. आज डीसी सुशांत गौरव गुमला शहरी क्षेत्र के विकास एवं सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई, अतिक्रमण, बाजारटांड़ सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक कर रहे थे. बैठक में बस स्टैंड बनाने के लिए लगभग 20 एकड़ जमीन का आकलन किया गया. जिसके तहत डीसी ने अंचलाधिकारी को 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
लंबित योजनाओं को जल्द करें पूरा
बैठक में डीसी ने अंचलाधिकारी को मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए बड़ा और अच्छा पार्किंग प्लेस भी बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने नगर पंचायत पदाधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत की जितनी भी लंबित योजनायें है. उसे जल्द से जल्द पूरा करें. आवास योजना की समीक्षा में जिले के बेहतरीन और सुंदर पीएम आवास को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. वहीं बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा गलत आईडी देकर आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसपर डीसी ने सर्वे कराकर वास्तविक स्थिति की जांच करवाने का निर्देश दिया. कहा कि जांच के दौरान यदि धोखाधड़ी के मामले पाये जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करें.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर रखें ध्यान
डीसी ने शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय साफ-सुथरा रखने एवं उसके संचालन का प्रत्येक दिन का नगर परिषद द्वारा व्हाटस ऐप ग्रुप बनाकर फोटो भेजने का निर्देश दिया. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि कचरों का व्यवस्थित तरीके से निस्तारण करें, ताकि पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके. डीसी ने कहा कि दो अक्टूबर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए बेहतर टीम का गठन कर ट्रेनिंग देने तथा वॉल पेंटिंग करवाने का निर्देश दिया. साथ ही सूखे कचरे से उत्पादित खाद की बिक्री के लिए एमओभी करने एवं इसकी जानकारी आमजनों तक भी पहुंचाने का निर्देश दिया.
जलमीनार एवं चापानलों के पास बने सोकपिट
डीएसपी रोड में बारिश के दौरान पानी के जमा होने से जनता को परेशानी के निदान के लिए डीसी ने इंजीनियरों की टीम बनाकर स्थल निरीक्षण के बाद प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं जलमीनार एवं चापानलों के पास सोकपिट नहीं बने होने पर फाइन चार्ज करने तथा श्मशान घाटों में विद्युत शवदाह गृह बनाने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी वार्ड के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, रोस्टर बनाकर प्रत्येक मुहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद, सदर अंचलाधिकारी केके मुंडू सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान