Jharkhand News : गुमला शहर की सुरक्षा के लिए 10 पुलिस बीट शुरू, प्रबुद्ध लोगों का बनेगा व्हाटसअप ग्रुप

गुमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से 10 पुलिस बीट की शुरुआत हुई है. हालांकि, इसकी विधिवत शुरुआत आगामी एक अक्टूबर को होगा. इस पुलिस बीट का उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 8:22 PM

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला शहर की सुरक्षा के लिए 10 पुलिस बीट में पड़ने वाले मुहल्ले के प्रबुद्ध लोगों का व्हाटसअप ग्रुप बनेगा. साथ ही अच्छे व बुरे लोगों की अलग-अलग सूची तैयार होगी. इसके लिए बुधवार से गुमला सदर थाना की पुलिस ने पहल शुरू कर दी है.

गुमला शहर में 10 पुलिस बीट की शुरूआत हुई है. हर बीट में जितने भी मुहल्ले हैं उस मुहल्ले की सुरक्षा के लिए हर बीट में एक पुलिस अधिकारी (दारोगा) की भी तैनात कर दी गयी है. प्रत्येक दिन दो घंटे पुलिस अधिकारी बीट में बैठेंगे, ताकि बीट के अंतर्गत पड़ने वाले मुहल्लों की सुरक्षा हो सके. झारखंड राज्य का गुमला पहला जिला होगा जहां गुमला पुलिस द्वारा इस प्रकार की पहल की गयी है.

इन स्थानों पर बना पुलिस बीट

यहां बता दें कि गुमला शहर के दुंदुरिया स्थित पुराना बस डिपो, चाहा चेटर, पटेल चौक, टावर चौक, खड़िया पाड़ा, छठ तालाब सिसई रोड, पालकोट रोड पेट्रोल पंप, बेहराटोली पुल, सरनाटोली व बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के समीप पुलिस बीट बना हुआ. यहां पुलिस पदाधिकारी को बैठने के लिए कुर्सी है. रजिस्टर भी रहेगा. पुलिस अधिकारी प्रतिदिन दो घंटे बैठेंगे. अगर कोई शिकायत आती है, तो रजिस्टर में उसे मेंटेन किया जायेगा.

Also Read: Gumla News : जमीन की रजिस्ट्री में ले लिए 6 लाख रूपये, लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री
व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस लगातार ऑनलाइन रहेगी

पुलिस के अनुसार, गुमला शहर के कई मुहल्ले में कुछ अपराधी किस्म के लोग भी रहते हैं. एक व्यक्ति के कारण पूरे मुहल्ले की बदनामी होती है. इसलिए जो व्यक्ति पहले से अपराधिक घटना में शामिल रहे हैं या किसी व्यक्ति से मुहल्ले के लोग अक्सर परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों की अलग सूची बनेगी, ताकि वैसे लोगों पर पुलिस की अक्सर नजर रहेगी. साथ ही मुहल्ले के लोगों का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर ग्रुप के माध्यम से भी विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा, ताकि शहर में कहीं किसी प्रकार की घटना होने वाली होगी, तो उसे रोका जा सके. व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस लगातार ऑनलाइन रहेगी.

शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस बीट शुरू : थाना प्रभारी

इस संबंध में गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुमला शहर को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस ने एक पहल की है. इसमें शहर के लोगों के भी सहयोग की जरूरत है, ताकि गुमला शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के साथ-साथ अपराधमुक्त भी बनाया जा सके. शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस बीट शुरू कर दी गयी है, लेकिन इसका विधिवत उदघाटन गांधी जयंती के एक दिन पहले एक अक्तूबर को किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version