Loading election data...

गुमला में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 10 घायल, गुस्साये लोगों ने NH 23 को किया जाम

गुमला शहर के डुमरटोली मुहल्ला में बड़ा हादसा हुआ है. घर निर्माण में लगे एक मिक्सर मशीन के बिजली तार से सट जाने के कारण दो मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 10 झुलस गये. घायलों को गुमला के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गुस्साये ग्रामीणों ने NH 23 को जाम कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 11:54 AM

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला जिला में बिजली से बड़ा हादसा हुआ है. गुमला शहर के डुमरटोली मुहल्ला में झूलते बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बंगरु गांव के रोशन खड़िया (34 वर्ष) व धोधरा गांव की अलका टोप्पो (20 वर्ष) है. जबकि 10 मजदूर घायल हैं. घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी, वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने NH 23 को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही SDPO मनीष चंद्र व थानेदार मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.

गुमला में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 10 घायल, गुस्साये लोगों ने nh 23 को किया जाम 3

घटना के संबंध में बताया गया कि गुमला के डुमर टोली मुहल्ला में घर ढलाई के लिए मजदूरों द्वारा मिक्सचर मशीन लगाया जा रहा था. तभी झूलते तार से मशीन सट गयी. जिससे मशीन पकड़कर धक्का दे रहे 12 मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे घटनास्थल पर ही दो मजदूरों की मौत हो गयी. घटना के बाद अफरा- तफरी मच गयी थी. लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे. आसपास के लोग पहुंचे. तब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

गुमला में बिजली तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 10 घायल, गुस्साये लोगों ने nh 23 को किया जाम 4
घायल मजदूरों के नाम

घायल मजदूराें में कार्तिक खड़िया बंगरु, सुरेंद्र गोप ममरला, संतोष लकड़ा उर्मी, मंगरी कुमारी धोधरा, बिंदु देवी बंगरु, बल्की लकड़ा धोधरा, रवि गोप ममरला, सोनी मिंज धोधरा, रजनी कुमारी धोधरा व सुमित उरांव धोधरा को इलाज के गुमला सदर हाॅस्पिटल भेज दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा के बभनी खाड़ डैम में हादसा, मछली मारने गये नाबालिग समेत 4 युवकों की हुई मौत

इधर, इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने NH 23 को जाम कर दिया. मुख्य मार्ग जाम कर रहे ग्रामीणों ने अविलंब बिजली तार को ठीक करने और मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर SDPO मनीष चंद्र व थानेदार मनोज कुमार पहुंचे. वहीं, जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करते दिखे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version