Jharkhand News : गुमला : गुमला पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा है. इनमें सेन्हा प्रखंड निवासी यासिन अंसारी व गुमला का सबसे बड़ा गांजा कारोबारी गोकुल नगर निवासी विजय केशरी शामिल है. इन दोनों के पास से आठ किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने यासिन की एक बाइक भी जब्त की है.
गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुमला जिले की पुलिस लगातार नशा के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके साथ ही जो लोग नशे के व्यापार से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत रविवार की शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर भारी मात्रा में गांजा लेकर गुमला से घाघरा की ओर जा रहा है. गुमला में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस सूचना पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में घाघरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, पुअनि बुलेट गोराई, सअनि अजीत कुमार राय सहित पुलिस बल के जवानों ने टोटांबी के समीप जांच अभियान शुरू किया. तभी बाइक से एक युवक तेजी से गुमला से घाघरा की ओर जा रहा था, जिसे पकड़ा गया. उसने अपना नाम यासिन अंसारी बताया. जांच की गयी तो गाड़ी में टंगे थैले में चार किलो गांजा मिला. पूछताछ में उसने गुमला के विजय केशरी से गांजा खरीदकर सेन्हा ले जाने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने विजय केशरी के घर गोकुल नगर में छापामारी की. विजय को धर दबोचा. घर की तलाश में चार किलो 200 ग्राम गांजा मिला.
एसपी ने कहा कि विजय गुमला जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है. घाघरा व गुमला थाना की पुलिस की पहल पर दोनों गांजा तस्करों को पकड़ा गया है. तस्करों को पकड़ने में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, घाघरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, गुमला थानेदार शंकर ठाकुर, पुअनि बुलेट गोराई, सअनि अजीत कुमार राय, पुअनि सुमन कुमारी, सअनि चिंतामनी महतो शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra