Jharkhand News : बसिया, चैनपुर व गुमला में खुलेगा एग्री क्लिनिक सेंटर, किसानों को इस तरह मिलेगा फायदा
कृषि विभाग की समीक्षा में सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर बसिया, चैनपुर व गुमला अनुमंडल में एक-एक एग्री क्लिनिक सेंटर की स्थापना करने का निर्देश दिया. सचिव ने बताया कि सेंटर के माध्यम से जिले के किसानों को कृषि से संबंधित सभी कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
Jharkhand News, Gumla News , Agri Clinic Center in gumla गुमला : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता गुमला के कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग एवं उद्यान्न विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
कृषि विभाग की समीक्षा में सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर बसिया, चैनपुर व गुमला अनुमंडल में एक-एक एग्री क्लिनिक सेंटर की स्थापना करने का निर्देश दिया. सचिव ने बताया कि सेंटर के माध्यम से जिले के किसानों को कृषि से संबंधित सभी कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
सचिव ने बताया कि सेंटर का संचालन एजेंसी के माध्यम से होना है. इसलिए जल्द से जल्द एजेंसी का चयन भी सुनिश्चित करें, ताकि समय पर सेंटर का संचालन शुरू हो और किसानों को सेंटर से लाभ मिल सके. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 3750 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है.
इस पर सचिव ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें. इसके लिए प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारी व जनसेवकों का सहयोग लें. वहीं कृषि मेला की चर्चा करते हुए 20 फरवरी से पूर्व कृषि मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि मेला में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का स्टॉल विशेष रूप से लगाने का निर्देश दिया.
कहा कि स्टॉल के माध्यम से दोनों योजनाओं की जानकारी किसानों को दें, ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके. भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा में भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को सिंचाई पंपसेट वितरण करने का लक्ष्य है.
इस पर सचिव ने 28 फरवरी तक सिंचाई पंपसेट का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं उद्यान्न विभाग की समीक्षा में सचिव ने विभाग से संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से जिला कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवपूजन राम, जिला उद्यान्न पदाधिकारी नरेश कुमार चौधरी, तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार शामिल थे.
Posted By : Sameer Oraon