15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल एथलीट फ्लोरेंस के घर पहुंचे बीडीओ, बनेगा लाल कार्ड और अंबेडकर आवास

शौचालय में दरवाजा नहीं है. जिस कारण उसका उपयोग नहीं होता है. बीडीओ ने अधूरा शौचालय का पूरा कराने का वादा किया. इसके अलावा मिट्टी के घर की जगह अंबेडकर आवास योजना से पक्का घर बनवाने का आश्वासन दिया है. बीडीओ ने लाल कार्ड बनाने व उसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम चढ़ाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से बात कर घर में बिजली लगाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Jharkhand News, Gumla News गुमला : नेशनल एथलीट फ्लोरेंस बारला के घर-परिवार की स्थिति सुधरेगी. प्रभात खबर में 10 मार्च को समाचार छपते ही प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने नेशनल एथलीट फ्लोरेंस के घर-परिवार की समस्याओं को दूर करने की पहल शुरू कर दी है. गुरुवार को कामडारा प्रखंड के बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता एथलीट फ्लोरेंस के कामडारा प्रखंड स्थित रेड़वा पंचायत के नवाडीह गांव पहुंचे. फ्लोरेंस की मां रोजालिया बारला को 50 किलो चावल व पांच कंबल दिये. घर की आर्थिक स्थिति की जानकारी बीडीओ ने ली. घर व शौचालय का निरीक्षण किया.

शौचालय में दरवाजा नहीं है. जिस कारण उसका उपयोग नहीं होता है. बीडीओ ने अधूरा शौचालय का पूरा कराने का वादा किया. इसके अलावा मिट्टी के घर की जगह अंबेडकर आवास योजना से पक्का घर बनवाने का आश्वासन दिया है. बीडीओ ने लाल कार्ड बनाने व उसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम चढ़ाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से बात कर घर में बिजली लगाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

प्रभात खबर की पहल रंग लायी :

फ्लोरेंस बारला 10 मार्च को ओड़िशा के भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियन में क्वालीफाई किया है. उसने गोल्ड मेडल भी जीता है. प्रभात खबर ने सबसे पहले फ्लोरेंस बारला की जीत की जानकारी देते हुए घर-परिवार की समस्याओं को उठाया. साथ ही 10 मार्च को ही फोन पर बात कर कामडारा बीडीओ रवींद्र गुप्ता को फ्लोरेंस बारला के घर व परिवार की समस्याओं से अवगत कराया था.

बीडीओ ने उस समय कहा था कि 12 मार्च को फ्लोरेंस बारला के घर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर समस्या दूर करेंगे. बीडीओ ने बताया कि फ्लोरेंस की मां रोजालिया बारला के नाम पर लाल कार्ड, अंबेडकर आवास दिया जायेगा.

ज्ञात हो कि फ्लोरेंस के पिता पारा शिक्षक बिलियम बरला का निधन हो चुका है. फ्लोरेंस की छोटी बहन आशा किरण बारला भी नेशनल एथलीट है. भाई आशीष बरला महाराष्ट्र में मजदूरी करता है. सीबी बरला चाईबासा में रिश्तेदार के यहां रह कर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही है. छोटा भाई और छोटी बहन महुगांव स्कूल में पढ़ रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें