19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के खिलाफ गुमला में बड़ी कार्रवाई, बियर के 312 बोतल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला जिले के रायडीह थाना की पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर भलमंडा गांव के समीप से अवैध सरकारी शराब को जब्त किया गया. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी शराब दुकान से शराब को होटलों तक अवैध तरीके से पहुंचाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला जिले के रायडीह थाना की पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर भलमंडा गांव के समीप से अवैध सरकारी शराब को जब्त किया गया. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी शराब दुकान से शराब को होटलों तक अवैध तरीके से पहुंचाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है.

रायडीह थाना की पुलिस ने सबसे पहले एक बाइक में सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हरिओम कॉलोनी निवासी अनिल चौबे एवं अनिल कुमार है. उनदोनों की निशानदेही पर महिंद्रा वाहन को रोका गया, जिसमें अवैध सरकारी बियर को जब्त किया गया. इसमें 120 पीस किंगफिशर बियर एवं 192 पीस केन बियर है. वहीं, वाहन चालक हरिओम कॉलोनी निवासी राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. वाहन में लदे बियर के कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उसे जब्त किया गया.

राजू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गुमला शहर के काली मंदिर स्थित शराब दुकान में रसोइया एवं ड्राइवर का काम करता है. पकड़े गये बाइक सवार अनिल कुमार एवं अनिल चौबे शराब दुकान के सेल्समैन हैं. उनके कहने पर वह उनके साथ घूम- घूमकर ढाबा एवं होटलों में शराब सप्लाई करता है. दोनों सेल्समैन अवैध शराब को होटलों में पहुंचाने से पहले पुलिस की रेकी करते हैं. जब सड़क सुनसान रहता है, तो शराब को गाड़ी में लोडकर दुकानों में पहुंचाया जाता है.

Also Read: कभी ट्रैक पर फर्राटेदार दौड़ लगाने वाले गुमला के नेशनल एथलीट कार्तिक आज मजदूरी करने को बेबस, जानें कैसे हुई ऐसी हालत
उत्पाद विभाग की भूमिका पर संदेह

गुमला में जिस प्रकार सरकारी शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है. इससे उत्पाद विभाग भी संदेह के घेरे में है. कुछ दिन पहले बिशुनपुर प्रखंड में भी अवैध शराब जब्त हुआ था. जिसे चोरी- छिपे ले जाया जा रहा था. इधर, रायडीह में भी उसी प्रकार शराब को होटल एवं अन्य दुकानों में पहुंचाया जा रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध सरकारी शराब की बिक्री की पोल खुल रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें