Loading election data...

Jharkhand News : पड़हा समाज के अगुवा हत्या मामले में केस दर्ज, इन लोगों पर दर्ज कर गयी प्राथमिकी

सिसई थाना के सैंदा टुकूटोली निवासी कैलाश उरांव की टांगी से वार कर हत्या करने एवं सोमा उरांव के घायल करने के मामले में सिसई थाना में मृतक कैलाश के पुत्र विजेंद्र उरांव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार रात को भुरसो बेरीटोली से सैंदा टुकूटोली गांव अपने घर लौटने के क्रम में छारदा पतरा के समीप मेरे पिता की हत्या और सोमा उरांव को घायल कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2021 1:41 PM

सिसई थाना के सैंदा टुकूटोली निवासी कैलाश उरांव की टांगी से वार कर हत्या करने एवं सोमा उरांव के घायल करने के मामले में सिसई थाना में मृतक कैलाश के पुत्र विजेंद्र उरांव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार रात को भुरसो बेरीटोली से सैंदा टुकूटोली गांव अपने घर लौटने के क्रम में छारदा पतरा के समीप मेरे पिता की हत्या और सोमा उरांव को घायल कर दिया गया था.

वहीं सोमा उरांव का गांव के ही जुबी उरांव, जुबी का बेटा रतन, सावना, सुनिल उरांव व बड़ा सैन्दा के उमेश उरांव, छोटा सैन्दा के पुनई उरांव, पुनई का बेटा सुखराम उरांव के साथ जमीन विवाद चल रहा है और सोमा उरांव ने भी जुबी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया था. विजेंद्र ने उपरोक्त लोगों के ऊपर साजिश रच कर पिता कैलाश उरांव की हत्या और सोमा को घायल करने में हाथ होने की आशंका जाहिर करते हुए सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है.

पुत्र िवजेंद्र उरांव ने कहा : पिता के साथ गांव के कुछ लोगों से जमीन का िववाद चल रहा था, कई बार पंचायती भी हुई थी, सुलह नहीं होने पर पिता द्वारा कुछ लोगों के िखलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version