15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला में 22 नवंबर से कांग्रेस का भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू, प्रखंडवार तिथि तय

22 नवंबर, 2022 से गुमला में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर प्रखंडवार तारीख भी निर्धारित की गयी है. वहीं, कांग्रेस सशक्तीकरण प्रोग्राम के तहत प्रखंड कमेटी एवं मंडल कमेटी की समीक्षा की गयी.

Jharkhand News: गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक गुमला परिसदन में जिलाध्यक्ष रोशन बरवा की अध्यक्षता में हुई. श्री बरवा ने कहा कि कांग्रेस सशक्तीकरण प्रोग्राम के तहत प्रखंड कमेटी एवं मंडल कमेटी की समीक्षा किया गया. सभी ब्लॉक में नयी कमेटी बनकर तैयार हो गया है. पंचायत एवं बूथ की नयी कमेटी दिसंबर तक बना कर देना है.

गुमला में 22 नवंबर से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू

सभी ब्लॉक मुख्यालय में भारत जोड़ो पदयात्रा आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 22 नवंबर को भरनो में, 23 नवंबर को घाघरा में, 24 नवंबर को बिशुनपुर में, 25 नवंबर जारी में, 26 नवंबर को बसिया में, 27 नवंबर को सिसई में, 28 नवंबर को रायडीह में, 30 नवंबर को चैनपुर में, 4 दिसंबर को डुमरी ब्लॉक में आयोजित किया जायेगा.

पांच दिसंबर को जिला मुख्यालय में पदयात्रा

जिला मुख्यालय में पांच दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा होगा जो कि हवाई अड्डा से पदयात्रा कर स्टेडियम-टू तक जायेगा और सभा होगी. जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सभी कांग्रेस के मंत्रीगण सभी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, सांसद आदि शामिल होंगे. गुमला नगर परिषद में सभी वार्डो पर कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार के बेंदि जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत, चुमनू उरांव, वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, अकिल रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद, चैतू उरांव, बॉबी भगत, अमृता भगत, आजाद अंसारी, राजनील तिग्गा, रामनिवास प्रसाद, बैबुल अंसारी, अरुण गुप्ता, विकास साहू, आशीषनाथ सहदेव, गुलाम सरवर, खालिद शाह, राजेश टोप्पो, निरंजन बाड़ा, लोहारा उरांव, अरविंद साहू, अजय साहू, गुलशन टेटे, जितेंद्र लोहारा, कलाम आलम, भुनेश्वर राम, जय सिंह, फिरोज आलम, मुंतजीर खान, मुमताज खान, शाहदेव राम, सुनीता टोपनो, मो. अशरफ अंसारी, मुख्तार आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें