Jharkhand News: गुमला में BJP पर जमकर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,बोले- केंद्र की नाकामियों से जनता है परेशान
बढ़ती महंगाई और नई कृषि कानून के खिलाफ गुमला में कांग्रेस का जन-जागरण अभियान चलाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्र की इसी नाकामी को कांग्रेस पार्टी लोगों को अवगत करा रही है, ताकि लोग अभी से सचेत हो जाएं.
Jharkhand News (जगरनाथ, गुमला) : बढ़ती महंगाई और नई कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का जन- जागरण अभियान झारखंड के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुमला में कांग्रेस पार्टी का जन-जागरण अभियान चलाया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला.
गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित मां शक्ति मंदिर के समीप से पटेल चौक स्थित पुराना नगरपालिका कार्यालय परिसर तक रैली निकाली गयी. वहीं, पुराना नगरपालिका कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में महंगाई काफी बढ़ गयी है. खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों तक की कीमत काफी बढ़ी है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अभियान चला रही है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के आन, बान और शान हैं. कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और भाजपा सरकार की नाकामियों से आमजनता को अवगत करायें.
महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि पिछले दो बार से केंद्र में भाजपा की सरकार है. कांग्रेस के कार्यकाल में देश की स्थिति काफी अच्छी थी, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की स्थिति बदतर होती जा रही है. देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. लेकिन, भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है. जिसका खामियाजा सीधे तौर पर देश की आमजनता को भुगतना पड़ रहा है. कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाया जाये. कांग्रेस ही देश और देशवासियों का विकास कर सकती है.
Also Read: गुमला के रायडीह व पालकोट में 24 घंटे में 4 की मौत, 3 युवकों ने किया सुसाइड, एक की कुआं में डूबने से मौत
भाजपा संविधान बदलने में लगी है : बंधु तिर्की
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आमजनता को इस बात को बताने की जरूरत नहीं है कि भाजपा सरकार आम जनता के लिए क्या कर रही है? देश में जब यूपीए की सरकार थी, तो महंगाई सीमित थी. लेकिन, जब से सत्ता में भाजपा सरकार आयी है. तब से महंगाई बढ़ते ही जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बदला जा रहा है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नये- नये नियम और कानून बनाये जा रहे हैं. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. आज के दिन संकल्प लें कि आने वाले साल 2024 में देश में भाजपा की नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार बनें.
कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता थे मौजूद
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, शिवकुमार भगत, मुरली मनोहर प्रसाद, आशिक अंसारी, बैरागी उरांव, राजनील तिग्गा, अमृता भगत, घाघरा प्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा, विक्की उरांव, विकास साहू, रामनिवास प्रसाद, खालिद शाह, बैबुल अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, कलाम राय, बॉबी भगत, मोहम्मद फिरोज सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.