Jharkhand News : गुमला के पेट्रोल पंप में सुविधा देने के नाम पर ठगी, ऊपर से दे रहे हैं इतना एमएल कम तेल
श्री कुमार ने कहा है कि इन दिनों कई पेट्रोल पंपों के द्वारा कम एवं मिलावटी तेल देने की शिकायत लोग कर रहे हैं. अक्सर कम व मिलावटी तेल मिलने की शिकायत को लेकर पेट्रोल पंपों पर बहस होती रही है. एक लीटर में 200 एमएल तक पेट्रोल कम मिलने की शिकायत मिल रही है. वर्तमान में पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छू रही है.
Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला जिले के कई पेट्रोल पंप मालिक लोगों को सुविधा देने के नाम पर ठग रहे हैं. पेट्रोल पंपों में पीने का पानी, शौचालय, गाड़ी में भरने के लिए हवा, मेडिकल कीट होना अनिवार्य है. परंतु गुमला में अधिकांश पंपों में ये सुविधा नहीं है. इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने उपायुक्त गुमला से जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कराने के संबंध में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है.
श्री कुमार ने कहा है कि इन दिनों कई पेट्रोल पंपों के द्वारा कम एवं मिलावटी तेल देने की शिकायत लोग कर रहे हैं. अक्सर कम व मिलावटी तेल मिलने की शिकायत को लेकर पेट्रोल पंपों पर बहस होती रही है. एक लीटर में 200 एमएल तक पेट्रोल कम मिलने की शिकायत मिल रही है. वर्तमान में पेट्रोल व डीजल की कीमत आसमान छू रही है.
ऐसी स्थिति में प्रति लीटर में 200 एमएल पेट्रोल कम मिलना जनता के लिए बड़ी आर्थिक हानि है. श्री कुमार ने कहा है कि सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र, वाहनों के टायर में हवा जांच करने की मशीन, पेयजल, शौचालय एवं पंप में अप्रिय घटना से सुरक्षा के लिए मेडिकल कीट जैसी सुविधाएं होना आवश्यक है. परंतु जिले के कई पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. गुमला के पेट्रोल पंप में सुविधा देने के नाम पर ठगी तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
-
पेट्रोल पंपों में पीने का पानी, शौचालय, हवा, मेडिकल कीट की सुविधा जरूरी है
-
रमेश चीनी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप पंपों की जांच कराने की मांग की