गुमला की फुटबॉलर बेटी सुमति सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में चयनित, विदेशों में दिखा चुकी है जलवा
Jharkhand News, Gumla News : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पिछड़ा जिला गुमला की बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है. सुमति स्ट्राईकर खिलाड़ी हैं. सुमति के बेहतर खेल प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association) ने सुमति का चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया है.
Jharkhand News, Gumla News, गुमला (जगरनाथ) : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पिछड़ा जिला गुमला की बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है. सुमति स्ट्राईकर खिलाड़ी हैं. सुमति के बेहतर खेल प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association) ने सुमति का चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया है.
बता दें कि सुमति मूल रूप से गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव की रहने वाली है. सुमति के पिता फिरू उरांव एवं माता सनियारो देवी पेशे से किसान हैं. कुल 6 भाई-बहनों में सुमति सबसे छोटी है. बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति रुचि रखने वाली सुमति गांव से अपने खेल की शुरुआत करने के बाद अब एक राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी बन चुकी है.
हाल के वर्षों में सुमति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए सैफ गेम में अंडर-15 वर्ग में भूटान, हांगकोंग एवं टर्की में अपने खेल का जलवा दिखा चुकी है. तीनों देशों में सुमति ने क्रमश: तीन, दो व दो स्कोर (गोल) बना चुकी है. सुमति के इसी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ ने 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए सुमति का चयन किया. अब सुमति गोवा के ट्रेनिंग सेंटर में लगभग डेढ़ माह तक ट्रेनिंग लेगी. सेंटर में सुमति को फुटबॉल खेल के विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया जायेगा, ताकि सीनियर नेशनल एशियन कप में सुमति अपने खेल का और भी बेहतर जलवा दिखा सके.
Also Read: किसान आंदोलन का समर्थन करने राउरकेला के मुक्तिकांत साइकिल से दिल्ली यात्रा पर निकले
बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति रही है रुचि : सुमति कुमारी
इधर, सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए चयन होने के बाद प्रभात खबर से खास बात करते हुए सुमति ने बताया कि मुझमें बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति रुचि रही है. गांव में संसाधन का अभाव था. इसके बावजूद निरंतर खेल का अभ्यास करती रही. इसके बाद पढ़ाई करने के लिए गुमला पहुंची. गुमला में सेंट पात्रिक हाईस्कूल में नामांकन लिया. स्कूल में भी नियमित रूप से खेल का अभ्यास करती थी. जिसे देखते हुए मेरा चयन स्कूल में ही संचालित आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में हुआ. केंद्र में फुटबॉल खेल के बारीकियों को सीखने लगी. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मेरा चयन जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के हुआ. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अवसर मिला. सुमति ने कहा कि अब खुशी है कि भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा मेरा चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया गया है.
वहीं, सुमति की कोच वीणा केरकेट्टा (एनआईएस) ने बताया कि सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए पूरे देश भर से कुल 30 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी गुमला की सुमति कुमारी का चयन किया गया है. यह सिर्फ गुमला जिला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए खुशी की बात है. अब सुमति गोवा के ट्रेनिंग सेंटर में 16 जनवरी से 21 फरवरी तक ट्रेनिंग लेगी. मौके पर हॉकी कोच पीटर किंडो (एनआईएस), प्रशिक्षक मोहम्मद रिजवान, कृष्णा उरांव आदि उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.