23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शनिचर के घर पहुंचे गुमला SP, परिजन से उसे सरेंडर कराने की अपील की

Jharkhand News, Gumla News : गुमला SP हृदीप पी जनार्दनन सोमवार (01 फरवरी, 2021) को कामडारा प्रखंड के सरिता बड़काटोली गांव पहुंचे. जहां 10 लाख रुपये के इनामी PLFI के जोनल कमांडर शनिचर सुरीन के माता- पिता से मुलाकात किये. एसपी ने नक्सली कमांडर के माता- पिता से अपील करते हुए बेटे को सरेंडर करने के लिए समझाये, ताकि शनिचर सुरीन सरेंडर करने के बाद कुछ सालों तक जेल में रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सकेगा.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला SP हृदीप पी जनार्दनन सोमवार (01 फरवरी, 2021) को कामडारा प्रखंड के सरिता बड़काटोली गांव पहुंचे. जहां 10 लाख रुपये के इनामी PLFI के जोनल कमांडर शनिचर सुरीन के माता- पिता से मुलाकात किये. एसपी ने नक्सली कमांडर के माता- पिता से अपील करते हुए बेटे को सरेंडर करने के लिए समझाये, ताकि शनिचर सुरीन सरेंडर करने के बाद कुछ सालों तक जेल में रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सकेगा.

इस संबंध में नक्सली शनिचर के माता- पिता ने कहा कि कई महीनों से शनिचर सुरीन घर नहीं आया है और न ही घर के किसी सदस्य से मिला है. माता- पिता ने कहा कि वे लोग शनिचर सुरीन से संपर्क करेंगे, ताकि उसे सरेंडर करने के लिए समझाया जा सके.

एसपी ने कहा कि शनिचर सुरीन PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ते के साथ घूमता है. वह चाईबासा और खूंटी जिला के इलाके में ज्यादा भ्रमणशील है. सरकार ने उसपर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. आज नहीं तो कल पुलिस उसे खोज निकालेगी. इसलिए शनिचर सुरीन के माता- पिता से कहा गया है कि वे अपने बेटे को सरेंडर करने के लिए दबाव बनाये, ताकि शनिचर सुरक्षित जी सके.

Also Read: Budget 2021 : बजट को लेकर गुमला में मिलीजुली प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने मध्यम वर्ग की अनदेखी की कही बात

एसपी ने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है कि जितने भी उग्रवादी और नक्सली हैं उसके घर जाकर उन लोगों के परिवार से मिले, ताकि नक्सली और उग्रवादियों का मन बदल जाये और वे सरेंडर कर सके. एसपी ने यह भी कहा कि अगर जो सरेंडर नहीं करते हैं, तो उन्हें जंगल में मुठभेड़ में मार गिराने में पुलिस कभी पीछे नहीं हटेगी. मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, कामडारा थानेदार देवप्रताप धान सहित पुलिस बल के जवान थे.

उग्रवादियों को खोजने के लिए पैदल चले

PLFI के उग्रवादियों की धर- पकड़ के लिए गुमला एसपी, बसिया SDPO और अन्य जवानों ने कामडारा इलाके के बड़काटोली, सरिता और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाये. इस दौरान एसपी पैदल चले. गांव के लोगों से मुलाकात किये. गांव की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही उग्रवादियों के आने- जाने के संबंध में जानकारी लिये. एसपी ने लोगों से कहा है कि उग्रवादी किसी के अपने नहीं होते हैं. इसलिए अगर कोई उग्रवादी नजर आये या परेशान करें, तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि उग्रवादियों की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए पुलिस कार्रवाई कर सके.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें