23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड से एक लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट, आईइडी बम बनाने की सामग्री भी बरामद

मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था, परंतु मानकी उरांव बच निकला था. मुठभेड़ स्थल से भागने के बाद वह आइइडी बम बनाने की सामग्री को मरवा जंगल में छिपा दिया था. पुलिस ने नक्सली मानकी के साथ-साथ आईइडी बम बनाने की सामग्री भी बरामद की.

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : भाकपा माओवादी के खिलाफ गुमला पुलिस व सीआरपीएफ-218 बटालियन को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी के एक लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सोमवार को इसे जेल भेज दिया गया. मानकी के पास से आईइडी बम बनाने की सामग्री भारी मात्रा में मिली है. पुलिस ने पिस्तौल व गोली भी बरामद की है.

एक लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव दर्जनों नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. जिसमें गुमला, चैनपुर व कुरूमगढ़ थाना में आठ केस दर्ज हैं. दो माह पहले कुरूमगढ़ थाना के कोचागानी जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था, परंतु मानकी उरांव बच निकला था. मुठभेड़ स्थल से भागने के बाद वह आईइडी बम बनाने की सामग्री को मरवा जंगल में छिपा दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया.

Also Read: Jharkhand News :झारखंड के मुस्कैनी पहाड़ पर पोटाश का भंडार, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे में हुआ खुलासा

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मरवा जंगल में भाकपा माओवादी के कुछ नक्सली घूम रहे हैं. वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद सीआरपीएफ-218 बटालियन के टू-आईसी डीइ किंडो, सुमित सोरेंग व सुरक्षा बल के जवान मरवा जंगल पहुंचे. जहां मानकी उरांव को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. उसके पास पिस्तौल व गोली थी. पूछताछ के बाद उसने जंगल में गाड़कर रखी गयी आईइडी बम बनाने की सामग्री की जानकारी दी. जिसे बरामद किया गया है.

Also Read: Jharkhand News : एयर इंडिया की रांची-हैदराबाद विमान सेवा आज से शुरू, हफ्ते में कितने दिन उड़ान भरेगा विमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें