गुमला जिले में लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का मिला निर्देश
14वें एवं 15वें वित्त से संबंधित योजना, जो शुरू की जा चुकी है एवं पूर्व से लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवास योजना को पूर्ण कराने एवं आवास प्लस का नया सेक-डाटा तैयार करने संबंधित बात कही गयी.
गुमला : प्रखंड सभागार में रविवार को समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपविकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ ने की. बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया. समीक्षा के दौरान यह भी कहा गया कि सभी मनरेगा से चलने वाली योजना जैसे बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी, टीसीबी, कचा नाला, बकरी व मुर्गी शेड निर्माण एवं अन्य लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करे.
14वें एवं 15वें वित्त से संबंधित योजना, जो शुरू की जा चुकी है एवं पूर्व से लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवास योजना को पूर्ण कराने एवं आवास प्लस का नया सेक-डाटा तैयार करने संबंधित बात कही गयी.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, अंचलाधिकारी केके मुंडू, एपीओ, पीओ, बीपीआरओ सीताराम साहू, आवास समन्वयक कमलेश बारला, बीपीओ जस्मीन केरकेट्टा, बीपीओ चंद्रेश्वर बड़ाइक, सभी एई, जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक मौजूद थे.