दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोपी जेठ गिरफ्तार, इस तरह आया पुलिस की गिरफ्त में

दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोपी जेठ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 1:58 PM

Jharkhand news, Gumla News गुमला : बसिया पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में खूंटी निवासी रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कोनबीर निवासी प्रदीप गुप्ता की बेटी सुरभि गुप्ता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बसिया थाना में केस दर्ज कराया था. जिसमें उसने अपने पति प्रकाश गुप्ता, जेठ रवि गुप्ता, ससुर जगरनाथ साव, सास शारदा देवी एवं गोतनी प्रियंका देवी पर मारपीट करने एवं दहेज मांगने का आरोप लगाया था.

जिसपर बसिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेठ रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. सुरभि गुप्ता द्वारा थाने में दिये आवेदन के अनुसार, कोनबीर निवासी सुरभि गुप्ता की शादी 22 फरवरी 2019 को खूंटी के लोबिन बगान रोड नंबर 01 निवासी प्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी.

शादी के समय सुरभि के पिता ने आठ लाख रुपये नकद, घरेलू उपयोग के सारे सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं जेवरात दिये थे. शादी के कुछ ही दिन के बाद पति प्रकाश गुप्ता एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. सुरभि के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे. सुरभि ने बताया कि मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया था. वहीं पति प्रकाश गुप्ता का उसकी भाभी प्रियंका के साथ अवैध संबंध था.

इसकी जानकारी होने पर वह विरोध करने लगी, जिसे लेकर उसे जान मारने की भी कोशिश की गयी. किसी तरह जान बचा कर भागी और अपने पिता को फोन की, जिसके बाद से वह मायके में है. सुरभि ने बताया कि परिवारवालों के समझाने पर तीन अक्तूबर 2019 को ससुराल गयी, तो मुझे वहां घुसने नहीं दिया गया. थक हार कर मैंने न्याय के लिए थाने में गुहार लगायी हूं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version