Loading election data...

Naukri 2021 : क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर पद पर बहाली के लिए कब है वॉक इन इंटरव्यू, ये है लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर की नियुक्ति की जा रही है. इस पद के लिए कम से कम तीन वर्ष की नियुक्ति होगी. इसके लिए 18 अक्टूबर 2021 को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2021 4:13 PM
an image

Naukri 2021, रांची न्यूज : आप रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में नौकरी करने के उत्सुक हैं या नौकरी की तलाश में हैं, तो ये अवसर आपके लिए है. क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर पद पर बहाली की जायेगी. इसके लिए 18 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा.

केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर की नियुक्ति की जा रही है. इस पद के लिए कम से कम तीन वर्ष की नियुक्ति होगी. इसके लिए 18 अक्टूबर 2021 को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में जब ग्रामीणों की नहीं सुनी गयी फरियाद, तो खुद नदी पर बना डाला लकड़ी का पुल

सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर के दो पदों पर नियुक्ति की जायेगी. कुल दो पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के लिए 18 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे रांची के कांके स्थित सीआईपी (केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान) में पहुंच सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News : बिजली सब स्टेशन में डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

18 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी अपने साथ आवेदन पत्र, बायोडाटा, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हाल की खींची हुई अपनी फोटो आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी

आप केंद्रीय सरकारी कर्मी हैं और सीआईपी में क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको पांच वर्ष की छूट मिलेगी.

Also Read: JTET 2021 : जेटेट परीक्षा नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सौंपा मांग पत्र, की ये मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version