Jharkhand News: गुमला में आसमानी बिजली ने लील ली 2 बच्चों की जिंदगी, ऐसे हुआ हादसा
Jharkhand News: गुमला में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. जानकारी के मुताबिक वे बकरी चराने जंगल गये थे उसी वक्त हादसा हुआ.
Jharkhand News, गुमला : गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. पालकोट प्रखंड के बिलिंगबीरा पंचायत स्थित पीढ़ाचट्टान गांव में शुक्रवार की शाम 4:00 बजे आसमानी बिजली गिरी है. जिसकी चपेट में चार बच्चे आ गए. चपेट में आने वालों की पहचान सोमराज राम, राहुल राम, सुनील राम, बिंदेश्वर राम के रूप में हुई. इनमें से दो बच्चे सोमराज राम और राहुल राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में चल रहा है.
बकरी चराने गये थे जंगल तभी हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे बकरी चराने के लिए गांव से सटे एक जंगल में गये थे. जब बारिश होने लगी तो वे लोग एक गुफा में छुप गए. उसी वक्त वहां वज्रपात हुआ और चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद बच्चों को गांव लाया गया और सभी के शरीर पर गोबर का लेप लगा दिया गया. ताकि वज्रपात का असर कम हो सके.
Also Read: Road Accident: विजयदशमी के दिन बोकारो में सड़क हादसे के कारण 1 की मौत, विरोध में सड़क जाम
गाड़ी की व्यवस्था करने में हो गयी देर इस वजह से हुई मौत
चूंकि गांव की दूरी पालकोट प्रखंड से अधिक है, साथ ही यह यह उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. जिस कारण गांव में रास्ता समेत कई अन्य समस्याएं अब भी बरकारार है. इसलिए बच्चों को अस्पताल लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने में देर हो गयी. जब उन्हें पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो का इलाज अभी भी जारी है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. शनिवार को किसी के घर में चूल्हा नहीं जला. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.