26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : चार लोगों की हत्या से गुमला में दहशत, पढ़िए क्या है इस हत्या का राज ?

Jharkhand News : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के डेरंगडीह गांव में सोमवार की रात चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पहले प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने ही पति मरियानुस कुजूर को मार डाला. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला नीलम कुजूर व उसके दो प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला.

Jharkhand News : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के डेरंगडीह गांव में सोमवार की रात चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पहले प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने ही पति मरियानुस कुजूर को मार डाला. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला नीलम कुजूर व उसके दो प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला.

जिस वक्त ये घटना घटी, उस समय मृतक दंपती के तीनों बच्चे सो रहे थे. ग्रामीणों ने जैसा बताया कि दो अनजान युवक सोमवार की रात को डेरंगडीह गांव पहुंचे. इसके बाद नीलम कुजूर से मिलकर मरियानुस कुजूर की हत्या कर दी. जब इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई, तो ग्रामीण एकजुट हुए. लाठी-डंडा लेकर घर से निकले और मरियानुस के घर पहुंच गए.

हत्या के आरोपी प्रेमी भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने धर दबोचा और बड़ी बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने मरियानुस की पत्नी नीलम की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नीलम के दोनों प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटने से मौके पर ही मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से, आज से कोरोना जांच, जानिए क्या है गाइडलाइन ?

पुलिस को घटना की सूचना मंगलवार की सुबह मिली. उसके बाद पुलिस शव उठाने गांव पहुंची और पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना के बाद गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन , डीएसपी कुलदीप कुमार, थानेदार संजय कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों व घटना के चश्मदीद लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के इस कुख्यात नक्सली को महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला, 20 से अधिक गांवों में था आतंक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें