छात्रा की हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया, ये बात कह कर निकली थी घर से

गुमला थाना के कोयनारा महुआटोली निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा मीना कुमारी (15) का शव शुक्रवार की सुबह को पुलिस ने बरगांव जंगल से बरामद किया है. मृतका के गले में कपड़े की रस्सी बंधी हुई थी, जबकि रस्सी का एक हिस्सा पेड़ में बंधा हुआ था. मृतका की मां सुकरो उराइन ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका व्यक्त की है. सुकरो के अनुसार, उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2021 12:52 PM

गुमला : गुमला थाना के कोयनारा महुआटोली निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा मीना कुमारी (15) का शव शुक्रवार की सुबह को पुलिस ने बरगांव जंगल से बरामद किया है. मृतका के गले में कपड़े की रस्सी बंधी हुई थी, जबकि रस्सी का एक हिस्सा पेड़ में बंधा हुआ था. मृतका की मां सुकरो उराइन ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका व्यक्त की है. सुकरो के अनुसार, उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को पेड़ में टांग दिया गया था. भार पड़ने से कपड़े की रस्सी टूट गयी और शव पेड़ के नीचे गिर गया. मां सुकरो ने छात्रा मीना के प्रेमी निलेश उरांव पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

एक वर्ष से था प्रेम संबंध :

दर्ज केस में मीना की मां सुकरो ने कहा है कि मेरी बेटी मीना कुमारी का एक वर्ष से गुमला बेहराटोली के निलेश उरांव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. निलेश के साथ उसकी बेटी की बराबर बातचीत होती थी. चार फरवरी को मेरी बेटी मीना 10 बजे दिन में निलेश के साथ गुमला जाने की बात कह कर निकली थी, परंतु देर शाम तक घर नहीं लौटी.

शुक्रवार की सुबह गांव वालों से पता चला कि बरगांव पतर जंगल में मेरी बेटी मीना का शव पड़ा हुआ है. इसी सूचना पर बरगांव पतरा जंगल पहुंची, जहां अपनी बेटी मीना को मृत पड़ा देखा. उसकी गर्दन में सफेद रंग का गमछा का एक टुकड़ा बंधा हुआ है तथा उसी गमछा का टुकड़ा पेड़ में लटका हुआ है. मुझे विश्वास है कि गुमला बेहराटोली निवासी निलेश उरांव ने अपने साथियों के साथ मिल कर मीना की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से जंगल में ले जाकर फेंक दिया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version