जिले में शुरू होगी राष्ट्रीय क्रेच योजना, अनुमोदन के बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है

जिसका चयन उपायुक्त गुमला की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा. योजना का उद्देश्य कामकाजी माताओं के छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों की दिनभर देखभाल एवं सुविधाएं प्रदान करना है. बतातें चले कि जिले में हजारों की संख्या में कामकाजी माताएं हैं. जो रेजा-मजदूरी और खेत में किसानी का काम करती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2021 1:19 PM

गुमला : गुमला जिले की कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए जिले में राष्ट्रीय क्रेच योजना की शुरुआत होगी. योजना का संचालन जिले के सभी 12 प्रखंडों में किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक सेंटर खोला जायेगा. योजना का संचालन जिले की योग्य महिला सखी मंडलों द्वारा किया जायेगा. यदि योग्य महिला सखी मंडल नहीं मिलता है, तो योजना का संचालन स्वयंसेवी, गैर सरकारी संस्था के माध्यम से कराया जायेगा.

जिसका चयन उपायुक्त गुमला की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा. योजना का उद्देश्य कामकाजी माताओं के छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों की दिनभर देखभाल एवं सुविधाएं प्रदान करना है. बतातें चले कि जिले में हजारों की संख्या में कामकाजी माताएं हैं. जो रेजा-मजदूरी और खेत में किसानी का काम करती हैं.

जब वे मजदूरी करने अथवा खेत में किसानी काम के लिए जाती हैं, तो उनके समक्ष अपने नन्हें बच्चे की देखरेख की समस्या होती है. राष्ट्रीय क्रेच योजना के अंतर्गत ऐसी कामकाजी माताओं की समस्या का निदान होगा. योजना के तहत न केवल ऐसी कामकाजी माताओं के बच्चों की देखभाल की जायेगी,

बल्कि बच्चों को योजना के तहत नि:शुल्क भोजन व चिकित्सीय सेवा भी दिया जायेगा. साथ ही मनोरंजन व खेलने-कूदने के लिए बच्चों को खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए गुमला जिला से योजना का अनुमोदन करने बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगने के बाद जिले में योजना का क्रियान्वयन भी शुरू हो जायेगा.

12 सखी महिला मंडलों ने प्रस्ताव दिया

गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय क्रेच योजना के संचालन के लिए जिला समाज कल्याण विभाग गुमला को 12 सखी मंडलों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. जिसमें डुमरी में सदाबहार आजीविका सखी मंडल नवाडीह, सदर प्रखंड गुमला में भगवती महिला मंडल फसिया, पालकोट में कुसुम महिला मंडल अंबाटोली, कामडारा में दुर्गा आजीविका सखी मंडल,

रायडीह में रिचा महिला मंडल, बसिया में आस्था महिला मंडल, भरनो में वैष्णवी आजीविका सखी मंडल, सिसई में दिव्य ज्योति स्वयं सहायता समूह, घाघरा में प्रकृति महिला मंडल, बिशुनपुर में सरना महिला समिति, चैनपुर में सांवरिया महिला समिति व जारी प्रखंड में कमल आजीविका सखी मंडल/खुशी आजवीविका सखी मंडल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version