10वीं कक्षा में हैं, तो राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए करें आवेदन, पीजी तक मिलेगी छात्रवृत्ति
झारखंड के सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. सफल विद्यार्थी को कक्षा 11वीं से पीजी तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी.
Jharkhand News, रांची न्यूज : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (प्रथम चरण) की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आवेदन जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. आवेदन आठ से 28 नवंबर तक ऑनलाइन जमा होगा. परीक्षा 16 जनवरी को होगी. प्रवेश पत्र नौ नवंबर से डाउनलोड होगा. 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
आप 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा अवसर है. आप राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के जरिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए 8 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. प्रारंभिक चरण की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी, जबकि मुख्य परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा ली जायेगी. झारखंड के सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसके लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. परीक्षा में सफल विद्यार्थी को कक्षा 11वीं से पीजी तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जायेगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए भी आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आठ नवंबर से शुरू होगी. आवेदन 28 नवंबर तक जमा होगा. परीक्षा 23 जनवरी को ली जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra