Jharkhand News : गुमला के कामडारा में जीवित व्यक्ति को बता मृत चिपका दिया गया पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मत्स्य जीवी सहयोग समिति कामडारा के चुनाव को लेकर 26 मार्च को सामुदायिक भवन कामडारा में चुनाव प्रक्रिया होगी. जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रतिनियुक्त की जायेगी. इधर चुनाव कराये जाने के पूर्व निवर्तमान मत्स्य जीवी सहयोग समिति कामडारा द्वारा समिति के सदस्यों की एक सूची प्रकाशन कर प्रखंड मुख्यालय के दीवार व अन्य स्थानों पर चिपका कर नाम सहित सदस्यों की संख्या और कौन जिंदा है और कौन मृत है, इसे दर्शाया गया है.
Jharkhand News, Gumla Kamdara News कामडारा : मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव 26 मार्च को किया जायेगा. जिसे लेकर समिति की ओर से सदस्यता मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. परंतु मतदाता सूची में कलिंद्र राम व बिरझू राम के नाम के आगे मृत लिखा हुआ है. जबकि दोनों व्यक्ति जीवित हैं. इस संबंध में कामडारा निवासी कलिंद्र राम ने बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता को आवेदन सौंप जांच कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार मत्स्य जीवी सहयोग समिति कामडारा के चुनाव को लेकर 26 मार्च को सामुदायिक भवन कामडारा में चुनाव प्रक्रिया होगी. जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रतिनियुक्त की जायेगी. इधर चुनाव कराये जाने के पूर्व निवर्तमान मत्स्य जीवी सहयोग समिति कामडारा द्वारा समिति के सदस्यों की एक सूची प्रकाशन कर प्रखंड मुख्यालय के दीवार व अन्य स्थानों पर चिपका कर नाम सहित सदस्यों की संख्या और कौन जिंदा है और कौन मृत है, इसे दर्शाया गया है.
वहीं उक्त सूची में कलिंद्र राम क्रमांक संख्या चार व बिरझू राम क्रमांक संख्या 22 में मृत दर्शाया गया. जिसे देखने के बाद कलिंद्र राम ने बीडीओ को इसकी जानकारी दी. इसकी जांच करते हुए जिम्मेदार व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इधर मत्स्य जीवी सहयोग समिति के वर्तमान अध्यक्ष राम सुरेश राम व सचिव रविंद्र ओहदार ने कहा कि प्रकाशित सदस्यता सूची में गलती से सूची में मृत अंकित हो गया है. इसे सुधार कर दी जायेगी. फिलहाल मत्स्य जीवी सहयोग समिति में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होना है.
Posted By : Sameer Oraon