Jharkhand News : झारखंड का एक ऐसा गांव, जहां चापाकल चलाये बिना 24 घंटे निकलता है पानी
पूरे गांव के लोग इस अद्भुत चमत्कारी चापाकल से पानी का उपयोग कर रहे हैं. नहाना, पीना, बर्तन धोना व कपड़ा धोना सहित दिनचर्या के सभी काम इस चमत्कारी चापाकल से लोग कर रहे हैं. लोगों को जब पानी की जरूरत होती है. चापाकल की पाइप के नीचे बाल्टी रख देते हैं.
Jharkhand News, गुमला न्यूज : झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड की देवाकी पंचायत स्थित लेहा गांव में बीते 10 वर्षों से बिना चलाये व छूये चापाकल से 24 घंटे पानी निकल रहा है. यह अजीब है, परंतु हकीकत है. लोगों को जब पानी की जरूरत होती है. चापाकल की पाइप के नीचे बाल्टी रख देते हैं. कुछ ही मिनटों में बाल्टी पानी से भर जाता है.
पूरे गांव के लोग इस अद्भुत चमत्कारी चापाकल से पानी का उपयोग कर रहे हैं. नहाना, पीना, बर्तन धोना व कपड़ा धोना सहित दिनचर्या के सभी काम इस चमत्कारी चापाकल से लोग कर रहे हैं. ग्रामीण राणा प्रद्युमन सिंह, कृष्णा कुमार व राणा प्रसेन सिंह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व इस जगह पर चापाकल के लिये बोरिंग किया जा रहा था. बोरिंग करने के दौरान ही पानी की बौछार होने लगी. धीरे-धीरे पानी की बौछार अधिक बढ़ने लगी. जिस कारण अधिक गहराई तक खुदाई भी नहीं की जा सकी.
आखिरकार चापाकल सेट कर दिया गया. वहीं एक अलग पाइप निकाल दिया गया. उसी पाइप से पिछले 10 वर्षों से पानी निकल रहा है. जिसका पूरे गांव के लोग उपयोग कर रहे हैं. चापाकल चलाकर कोई भी पानी नहीं लेता है. सभी अपना बर्तन लेकर आते हैं और पानी ले जाते हैं. इस जगह पर यदि प्रशासनिक पहल से सुंदरीकरण कर दिया जाये तो, काफी बेहतर तरीके से इस पानी का उपयोग ग्रामीण कर पायेंगे.
Also Read: अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन : लुगुबुरु में पूजा-अर्चना के पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
Posted By : Guru Swarup Mishra