19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीदने की स्थिति गुमला में है अच्छी, लेकिन गोदाम से उठाव की गति धीमी

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज : गुमला जिला में किसानों से धान खरीदने की स्थिति अच्छी है, लेकिन धान खरीदने के बाद राईस मिलों द्वारा धान के उठाव की स्थिति ठीक नहीं है. गुमला जिला में 92,692.09 क्विंटल धान की खरीद के खिलाफ राईस मिलों द्वारा महज 22,555.74 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. वहीं, कई लैंपस तो ऐसे भी हैं जहां से अब तक धान का उठाव हुआ तक नहीं है. जिस कारण न केवल सभी 16 लैंपसों के गोदामों में धान लबालब भरा है, बल्कि समय पर धान का उठाव एवं गोदाम खाली नहीं हो पाने के कारण अन्य किसानों से धान खरीद भी बंद है.

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज (जगरनाथ) : गुमला जिला में किसानों से धान खरीदने की स्थिति अच्छी है, लेकिन धान खरीदने के बाद राईस मिलों द्वारा धान के उठाव की स्थिति ठीक नहीं है. बता दें कि गुमला जिला के 16 लैंपसों के माध्यम से किसानों से एक लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है. लक्ष्य के विरूद्ध गत 21 मार्च, 2021 तक कुल 92,692.09 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. लेकिन, खरीद के खिलाफ राईस मिलों द्वारा धान के उठाव की स्थिति नगण्य है.

गुमला जिला में 92,692.09 क्विंटल धान की खरीद के खिलाफ राईस मिलों द्वारा महज 22,555.74 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. वहीं, कई लैंपस तो ऐसे भी हैं जहां से अब तक धान का उठाव हुआ तक नहीं है. जिस कारण न केवल सभी 16 लैंपसों के गोदामों में धान लबालब भरा है, बल्कि समय पर धान का उठाव एवं गोदाम खाली नहीं हो पाने के कारण अन्य किसानों से धान खरीद भी बंद है.

लैंपसवार धान खरीद का आंकड़ा

लैंपस : खरीद : उठाव

गुमला लैंपस : 7280.16 क्विंटल : 903.7 क्विंटल

भरनो लैंपस : 3174.88 क्विंटल : 1238.9 क्विंटल

डोंबा लैंपस : 2385.44 क्विंटल : 539.7 क्विंटल

सिसई लैंपस : 3697.89 क्विंटल : 386.95 क्विंटल

टोटांबी लैंपस : 4419.72 क्विंटल : 366.95 क्विंटल

डुमरी लैंपस : 3454.87 क्विंटल : 1255 क्विंटल

जैरागी लैंपस : 1697.49 क्विंटल : 637.17 क्विंटल

कटकाही लैंपस : 18065.38 क्विंटल : 4515.17 क्विंटल

सुरहू लैंपस : 6412.78 क्विंटल : 2126.78 क्विंटल

पोक्टा लैंपस : 7170.43 क्विंटल : 907.73 क्विंटल

पालकोट लैंपस : 14705.47 क्विंटल : 9009.2 क्विंटल

डहुपानी लैंपस : 5124.5 क्विंटल : 668.5 क्विंटल

Also Read: Jharkhand News : मां के इलाज के लिए पैसा कमाने दिल्ली गयी नाबालिग अब पढ़ेगी, रेस्क्यू कर लायी गयी गुमला

इसके अलावा कोटाम लैंपस में 3071.08 क्विंटल, लरंगो लैंपस में 1133.92 क्विंटल, बनारी लैंपस में 7622.61 क्विंटल और केपुर लैंपस में 3275.47 क्विंटल धान की खरीद हुई है. लेकिन, इन चारों लैंपसों से अब तक धान का उठाव तक नहीं किया गया है.

92,692.09 क्विंटल धान की हो चुकी है खरीदारी : कुमोद कुमार

जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने बताया कि धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य के करीब हैं. एक लाख क्विंटल धान खरीद के खिलाफ कुल 92,692.09 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. लेकिन, जिन राईस मिलों को धान उठाव के लिए टैग किया गया है. वे समय पर धान का उठाव नहीं कर रहे हैं. जिस कारण सभी लैंपसों के गोदामों में धान भरा हुआ है. अब डीसी, गुमला द्वारा दूसरे राईस मिलों को टैग कर धान का उठाव कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में कार्य चल रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें