Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला जिला में 3 दिन में 2 बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ है. इसमें एक CRPF जवान एवं एक ग्रामीण घायल हो चुका है. 2 बारुदी सुरंग विस्फोट के बाद गुमला पुलिस अलर्ट हो गयी है. साथ ही जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सतर्कता बरती जा रही है.
गुमला पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने अपने इलाके को सुरक्षित रखने के लिए जंगली रास्तों पर ढाई- ढाई सौ ग्राम का बम लगा दिया है. इधर, 2 बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद गुमला पुलिस ने जंगल से सटे गांव के लोगों से मदद की अपील की है. पुलिस ने ग्रामीणों से मदद मांगते हुए कहा है कि जंगल में अगर कहीं बारूदी सुरंग है. कहीं बम लगाया गया है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. इसके लिए पुलिस ने 100 और 112 कॉल नंबर जारी किया है. इन दोनों नंबरों पर नि:शुल्क कॉल कर कोई भी सूचना ग्रामीण दे सकते हैं. जिससे पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर सके.
गुमला के SP एचपी जनार्दनन ने कहा है कि जो भी व्यक्ति सूचना देंगे. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. एसपी ने कहा है कि जिस प्रकार जंगल में बम फटे हैं. ऐसे में नक्सलियों की मंशा ठीक नहीं है. पहले नक्सली पुलिस को निशान बनाते थे. लेकिन, अब गरीब किसानों को भी निशाना बना रहे हैं. नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करना है. इसके लिए जरूरी है. गांव के लोग पुलिस की गुप्त रूप से मदद करे.
एसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि पुलिस उग्रवादियों व नक्सलियों से लड़ रही है. इस लड़ाई में ग्रामीणों की भी मदद की जरूरत है, ताकि हम गुमला जिले का उग्रवाद मुक्त, भयमुक्त बना कर खुशियां दे सके.
Posted By : Samir Ranjan.