Jharkhand Crime News गुमला : गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने गुमला शहर की सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनायी है. पहले की तुलना में अब गुमला शहर की सुरक्षा बढ़ेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा. 10 स्थानों पर बने बीट में पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. प्रत्येक दिन दो घंटे चिह्नित बीट में बैठेंगे. इस दौरान पुलिस अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
लोग खुलकर अपनी बातों को पुलिस के समक्ष रख सकेंगे. पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने की योजना है. शहर की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना के तहत मंगलवार को गुमला एसपी ने शहर का भ्रमण किया. साथ में प्रशिक्षु एसपी सुधांशु जैन, गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी थे. एसपी के अनुसार गुमला शहर की पुलिस आधुनिक तरीके से अब कार्य करेगी.
गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि सभी चिह्नित 10 पुलिस बीट का उदघाटन एक अक्तूबर को किया जायेगा. गुमला शहर की सुरक्षा, विधि व्यवस्था, पुलिस-पब्लिक के बीच तालमेल स्थापित करने व क्राइम रोकने के लिए पुलिस ने विशेष प्लानिंग बनायी है. इसपर पुलिस काम कर रही है. शहर में हर छोटी बड़ी घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है. लोगों से अपील है. कोई भी सूचना हो. पुलिस को दें. ताकि घटना को पुलिस रोक सके. आम जनता को अपने मुहल्ले व आसपास की सुरक्षा के लिए जो भी जानकारी मिले. उसे जरूर पुलिस से शेयर करें. अगर कोई पुलिस को जानकारी देगा. तो उनका नाम गुप्त रखा जायेगा.
एसपी के निर्देश पर शहर के 10 जगहों पर गुमला थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रतिदिन दो घंटा अपने निर्धारित समय पर बैठेंगे. इंस्पेक्टर सह थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि गुमला शहर में घटना को कंट्रोल करने के लिए नयी रणनीति के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है. 10 पुलिस पदाधिकारी चिन्हित स्थल पर दो घंटे रहकर वहां की जनता से आपसी सामंजस्य बनायेंगे. साथ ही अपराध को कम करने में अपनी भूमिका निभायेंगे. जिस बीट में पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.
वहां के आसपास के लोगों से तालमेल भी बैठायेंगे. इसके अलावा बीट की पुलिस मोटर साइकिल से जैसे प्रतिदिन गश्ती करती है. उन क्षेत्रों में पुलिस बीट की गश्ती जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता से पुलिस का सामांजस्य बनेगा.
साथ ही अपराध भी होगा. जिन किन्ही व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो वे पुलिस बीट स्थल के पुलिस पदाधिकारी के बैठने के समय में संपर्क कर अपनी समस्या बतायेंगे. उसका निराकरण वे शीघ्र करेंगे. थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी ने विचार विमर्श किया है. शीघ्र ही इस दिशा में एसपी के निर्देश पर शहर में लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने का प्रयास किया जायेगा.
पुलिस ने बताया कि शहर के दुंदुरिया स्थित पुराना बस डिपो, चाहा चेटर, पटेल चौक, टावर चौक, खड़िया पाड़ा, छठ तालाब सिसई रोड, पालकोट रोड पेट्रोल पंप, बेहराटोली पुल के समीप, सरनाटोली व बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के पास पुलिस बीट बना हुआ है. यहां पुलिस पदाधिकारी को बैठने के लिए कुर्सी है. रजिस्टर भी रहेगा. प्रतिदिन दो घंटे बैठेंगे. अगर कोई शिकायत आती है तो रजिस्टर में उसे मेंटेन किया जायेगा.
Posted by : Sameer Oraon