गुमला में किसानों के खरीद की स्थिति अच्छी, लेकिन राइस मिलरों द्वारा उठाव नगण्य, 92692.09 क्विंटल धान में सिर्फ होता है इतना उठाव

92692.09 क्विंटल धान की खरीद के विरुद्ध राइस मिलरों द्वारा महज 22555.74 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. वहीं कई लैंपस तो ऐसे भी हैं. जहां से अब तक धान का उठाव तक नहीं हो सका है. जिस कारण न केवल सभी 16 लैंपसों के गोदामों में धान लबालब भरा है, बल्कि समय पर धान का उठाव एवं गोदाम खाली नहीं हो पाने के कारण अन्य किसानों से धान खरीद भी बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2021 2:22 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला जिला में किसानों से धान खरीदने की स्थिति अच्छी है. परंतु धान खरीदने के बाद राइस मिलरों द्वारा धान के उठाव की स्थिति ठीक नहीं है. बतातें चले कि गुमला जिला के 16 लैंपसों के माध्यम से किसानों से एक लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है. लक्ष्य के विरूद्ध विगत 21 मार्च तक कुल 92692.09 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. परंतु खरीद के विरुद्ध राइस मिलरों द्वारा धान के उठाव की स्थिति नगण्य है.

92692.09 क्विंटल धान की खरीद के विरुद्ध राइस मिलरों द्वारा महज 22555.74 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. वहीं कई लैंपस तो ऐसे भी हैं. जहां से अब तक धान का उठाव तक नहीं हो सका है. जिस कारण न केवल सभी 16 लैंपसों के गोदामों में धान लबालब भरा है, बल्कि समय पर धान का उठाव एवं गोदाम खाली नहीं हो पाने के कारण अन्य किसानों से धान खरीद भी बंद है.

लैंपसवार धान खरीद का आंकड़ा :

जिला सहकारिता विभाग गुमला से मिली जानकारी के अनुसार गुमला लैंपस में 7280.16 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 903.7 क्विंटल धान का उठाव है. भरनो लैंपस में 3174.88 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 1238.9 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. डोंबा लैंपस में 2385.44 धान खरीद के विरुद्ध 539.7 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. सिसई लैंपस में 3697.89 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 386.95 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. टोटांबी लैंपस में 4419.72 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 366.95 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. डुमरी लैंपस में 3454.87 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 1255 क्विंटल धान का उठाव हुआ है.

जैरागी लैंपस में 1697.49 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 637.17 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. कटकाही लैंपस में 18065.38 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 4515.17 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. सुरहू लैंपस में 6412.78 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 2126.78 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. पोक्टा लैंपस में 7170.43 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 907.73 क्विंटल धान का उठाव हुआ है.

पालकोट लैंपस में 14705.47 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 9009.2 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. डहुपानी लैंपस में 5124.5 क्विंटल धान खरीद के विरुद्ध 668.5 क्विंटल धान का उठाव हुआ है. इसी प्रकार कोटाम लैंपस में 3071.08 क्विंटल, लरंगो लैंपस में 1133.92 क्विंटल, बनारी लैंपस में 7622.61 क्विंटल एवं केपुर लैंपस में 3275.47 क्विंटल धान की खरीद हुई है. परंतु इन चारों लैंपसों से अब तक धान का उठाव तक नहीं किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version